क्या आप blogging की दुनिया में नए हैं? क्या आपको Google search console के बारे में जानकारी नहीं है? तो यह article आपके लिए बेहद अहम है..
क्योंकि इस article में हम जानेंगे कि Google search console क्या है? अपने website को Google search console में कैसे submit करें? (How to submit your website in google search console in Hindi)?
Google Search Console क्या है?
Google search console google के द्वारा develop किया गया एक online free tool है। जिसका उपयोग कोई भी Website or blog owner आसानी से कर सकता है। इसे पहले यह Google webmaster tool के नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर google नें google search console कर दिया।
यह आपकी website को monitor, maintain,troubleshoot एवं error solve करने में आपकी मदद करता है।
Google किसी भी नयी website, blog अथवा content को index करने में समय लेता है। Because जब randomly google के bots आपकी website में आते हैं तब ही आपका content index होता है।
वहीँ यदि किसी Blog अथवा website को google search console में add कर लेते हैं, तो उस website का data google आसानी से fetch कर लेता है।
जब आप अपनी Website/blog में कोई नया content डालते हैं, तो google search console में उसकी link fetch करके आप google को खुद से उस content के बारे में बता सकते हैं। जिसके कि आपका content जल्दी rank हो।
इन सब के अलावा Google search console में बहुत सारे options तथा features हैं, जो हमारे काम को आसान बनाने में हमारी मदद करते हैं। इसकी मदद से आप अपनी Website के referring domains, mobile site performance, rich search results, dead links, errors, highest-traffic queries और pages आदि भी देख सकते हैं।
Google search console में blog/website कैसे add करें(in Hindi)
Step #1: Google Search Console में Login करें
Google search console में अलग से account बनाने (sign up की करने की जरूरत नहीं रहती है। आप Direct अपने gmail account की मदद से login कर सकते हैं, किसी अन्य तरीके से इसमें login अथवा sign up नहीं किया जा सकता है।
Step for login
- https://search.google.com/search-console/ link पर click करें।
- ‘Start Now’ button में click करें।
- ‘Sign in’ option में click करें।
- (Gmail id/password ) डालकर sign in करें।
Step #2: Add Property
Sign in करने के बाद Google search console का homepage open हो जाएगा. यहाँ पर Top bar में बाएं तरफ दिए हुए ‘Add property’ option में click करें।
Step #3: Select Property Type
यहाँ पर आपको 2 विकल्प दिखेंगे Domain और URL Prefix।
- Domain – इसमें सीधे आप अपना domain add कर सकते हो अर्थात इसमें आपको www., http:// तथा https:// etc. अलग अलग add करने की जरूरत नहीं रहती है। इसमें पूरा data एक ही जगह दिखाता है।
- Prefix – इसमें यदि आपकी site http:// अथवा http:// के साथ है तथा subdomain हैं।
Example– xyz.com main domain एवं blog.xyz.com subdomain है, तो इस विकल्प की मदद से आप अलग अलग data अलग अलग property की मदद से देख सकते हैं।
NOTE: Property add करने से पहले आगे के steps read करें।
Step #4: Verify Ownership
इससे Google search console यह verify करता है कि आप ही website के owner हैं या नहीं। जैसा कि हमने आपको बताया Property add करते समय दो विकल्प आते हैं पहला Domain और दूसरा Prefix।
यदि आप Domain add करते हो तो आपको ownership Domain name provider (DNS record) की मदद से verify करना होगा।
वहीँ आप यदि Prefix विकल्प की मदद से property add करते हैं तो आपको ownership verify करने के लिए 5 विकल्प मिल जाते हैं HTML File, HTML Tag, Google Analytics, Google Tag Manager तथा Domain name provider (DNS record)।
Domain name provider (DNS record) यह विकल्प Domain और Prefix दोनों में common है जबकि prefix में 4 extra option मिल जाते हैं।
हम आपको Prefix विकल्प ही suggest करेंगे क्योंकि इसमें आप अपने blog अथवा website के domain, subdomain, with http:// or https:// etc. सभी को अलग अलग monitor कर सकते हैं।
आइये Ownership verify करने के सभी 5 विकल्पों के बारे में जानते हैं –
1.HTML File
इस Option को select करने पर हमें एक HTML file download करने के लिए मिलती है. उस File को download करके उसमें बिना कुछ changing किये उसे website के root folder में upload करना होता है. यह Process थोड़ी hard है. इसके लिया हमारा अपनी Website के server में access होना चाहिए. WordPress में Cpanel तथा FTP की मदद से HTML file को upload किया जा सकता है. Upload करने के बाद वापस search console में आये और नीचे दी हुई ‘Verify’ button में click करें।
2.HTML Tag
इस विकल्प को चुनने पर एक Simple सा meta tag दिया जाता है जिसे copy करके अपनी website के <head> section के अन्दर तथा <body> section के पहले करना होता है।
Blogger में template edit विकल्प के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है. WordPress में इसे Theme edit से किया जा सकता है. या फिर WordPress में insert header & footer plugin की मदद से भी इस tag को add किया जा सकता है. Insert करने के बाद वापस search console में आये और नीचे दी हुई ‘Verify’ button में click करें।
3. Google Analytics
यदि आपने Google analytics में पहले account बनाया है तो आपने उसका code अपनी website में add किया होगा. यदि Code पहले से add है इस विकल्प से आप direct verify कर सकते हैं. यदि Code नहीं है तो इसके लिए पहले analaytics account बनाना पड़ेगा।
4. Google Tag Manager
Google analytics की तरह ही यदि आप google tag manager का उपयोग पहले से करते हैं तो आप single click में ही अपनी ownership verify कर सकते हैं।
5. Domain Name Provider (DNS Record)
इस Option को select करने पर आपको एक TXT record show होगा उसे copy कर लें. इसके बाद अपने Domain name provider की website खोलें. DNS option select करें और ‘Add record’ में click करें. यहाँ पर Type .txt select करें. Value में copy किया text paste कर दें और save कर दें. इसके बाद वापस search console में आये और नीचे दी हुई ‘Verify’ button में click करें।
WordPress Users के लिए Extra Tips
यदि आप WordPress use करते हैं तो हम आपको 2 plugin बता रहे हैं जिनमें से कोई सा भी plugin यदि आप पहले से उपयोग करते हैं तो आप उसकी मदद से आसानी से ownership verify कर सकते हैं।
1.Yoast SEO
यदि आप Yoast SEO plugin का उपयोग करते हैं तो ownership verification methods में से HTML Tag वाला विकल्प चुनें और tag copy कर ले।
इसके बाद अपना WordPress dashboard open करें और toolbar में से SEO > General में click करें. इसके बाद ‘Webmaster tools’ tab में click करें. यहाँ पर आपको ‘Google verification code’ विकल्प मिल जाएगा उसके सामने दिए हुए box में copy किया हुआ code paste कर दें और ‘Save changes’ button में click करें. इसके बाद वापस search console में आये और नीचे दी हुई ‘Verify’ button में click करें।
2. All in One SEO Pack
Yoast SEO की तरह ही यदि आप All in One SEO Pack plugin का उपयोग करते हैं तो उसी तरह ownership verification methods में से HTML Tag वाला विकल्प चुनें और tag copy कर लेवें।
इसके बाद अपना WordPress dashboard open करें और toolbar में से All in One SEO > General में click करें. इसके बाद आपको यहाँ दिए हुए Sections में ‘Webmaster verifaction’ section मिल जाएगा. यहाँ पर आपको ‘Google webmaster tools’ विकल्प मिल जाएगा उसके सामने दिए हुए box में copy किया हुआ code paste कर दें और ‘Save changes’ button में click करें. इसके बाद वापस search console में आये और नीचे दी हुई ‘Verify’ button में click करें।
सामान्यतःपूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):
1. मेरी वेबसाइट गूगल सर्च (Google search) पर क्यों नहीं है?
यदि आपकी साइट Google पर दिखाई नहीं दे रही है, तो इसकी सबसे अधिक संभावना निम्न कारणों में से हो सकती है:
- Google ने अभी तक आपकी वेबसाइट को अनुक्रमित नहीं किया है। यह बिल्कुल नई वेबसाइटों के साथ सबसे आम है।
- Google आपकी साइट को पर्याप्त रूप से “भरोसेमंद” या “प्रासंगिक” नहीं मानता है कि आप इउसे उन कीवर्ड के लिए दिखा सकें जिनके लिए आप रैंक करना चाहते हैं।
- आपने अपने रोबोट डॉट टीक्सटी (robots.txt) में गूगलबोट क्रॉलर (googlebot crawler) को अवरोधित (block) कर दिया है।
- आपने एक पृष्ठ या साइट को “नोइंडेक्स” पर सेट किया है, वर्डप्रेस में “इस साइट को अनुक्रमित करने से खोज इंजन को हतोत्साहित करें” बॉक्स पर टिक किया है, या आपने किसी अन्य पृष्ठ को विहित संस्करण के रूप में सेट किया है।
- आपने पेनालिटी लगाया है और Google ने आपकी साइट को डीइंडेक्स कर दिया है।
- आपकी साइट में एक तकनीकी समस्या हो सकती है जो Google को आपकी साइट को क्रॉल और अनुक्रमित करने से रोक रही है।
2. क्या मैं अपनी खुद की वेबसाइट होस्ट कर सकता हूँ?
हाँ आप कर सकते हो। लेकिन ऐसा करने से पहले, कुछ सीमाएँ हैं जिन पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है:
- आपको पता होना चाहिए कि अपने कंप्यूटर पर WWW सर्वर सॉफ्टवेयर कैसे सेटअप करें। यह एक ऐसा सॉफ़्टवेयर है जो इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को आपके कंप्यूटर पर वेब फ़ाइलों तक पहुँचने की अनुमति देता है।
- आपका इंटरनेट सेवा प्रदाता आपके होम कंप्यूटर पर वेबसाइट चलाने में आपकी सहायता करता है। आपको अपने बैंडविड्थ कोटा की जांच करनी होगी।
- आपका कंप्यूटर को हर समय चालू रहना होगा। हर बार जब आप इसे बंद या रीबूट करते हैं, तो आपकी वेबसाइट अनुपलब्ध हो जाएगी। और आ[को फिर से search करना होगा।
- आपकी वेबसाइट धीरे-धीरे लोड होगी क्योंकि होम इंटरनेट कनेक्शन वेब पेजों की सेवा के लिए डिज़ाइन नहीं किए गए हैं।
3.Google पर उच्च रैंक (Higher Rank) कैसे प्राप्त करें?
यदि आप Google में उच्च रैंक करना चाहते हैं तो मैं आपको बिल्कुल ठीक बताऊंगा कि Google में उच्च रैंकिंग कैसे प्राप्त करें, जो निम्न प्रकार है:
- अपने ऑन-साइट एसईओ में सुधार करें।
- अपने पेज में LSI कीवर्ड जोड़ें।
- अपने तकनीकी एसईओ की निगरानी करें।
- खोज (search) के इरादे से अपनी सामग्री (content) का मिलान करें।
- अपनी बाउंस दर (bounce rate) कम करें।
- लक्षित (target) करने के लिए सम शब्द (even keyword) खोजें।
- बेहद उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री (High-Quality Content.) प्रकाशित करें।
4. मैं अपनी नई वेबसाइट का प्रचार (promote) कैसे करूं?
आखिर आपकी साइट का क्या फायदा, अगर कोई उसे देखने के लिए आसपास नहीं है? वेबसाइट के प्रचार के लिए आपको एक टन पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। वास्तव में, इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।
अपनी वेबसाइट को मुफ्त में बढ़ावा देने के कुछ सर्वोत्तम तरीकों की खोज के लिए आगे पढ़ें।
- अपनी वेबसाइट SEO को मजबूत करें।
- ईमेल मार्केटिंग का लाभ उठाएं।
- एक ब्लॉग शुरू करें।
- अतिथि ब्लॉगिंग (guest blogging) का प्रयास करें।
- सोशल मीडिया की ताकत का इस्तेमाल करें।
- अपनी साइट को ऑनलाइन निर्देशिकाओं में जमा करें।
- मंचों पर पोस्ट करें।
- आउटरीच मार्केटिंग के साथ पहुंचें।
- इसे अपने तरीके के साथ कहें।
- गुणवत्ता (quality )पर ध्यान दें।
निष्कर्ष – Conclusion
इस आर्टिकल में हमने जाना है कि Google search console क्या होता है, इसका क्या उपयोग है तथा इसमें अपनी webiste अथवा blog कैसे add करते हैं. अगले आर्टिकल में हम इसके सारे features के बारे में विस्तार से बताएँगे जिसकी मदद से आप अपनी website अथवा blog को आसानी से optimize कर पायेंगे.
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं, आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई प्रश्न है तो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. अपने नए ब्लॉगर दोस्तों की सहायता भी जरूर करें ताकि वे भी इसका लाभ ले सकें. इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.