Blogging की दुनिया में content को बहुत ज्यादा महत्व दिया जाता है। यदि अपने blog या website को google में Rank करवाना है तो आपके Content में Quality होनी चाहिए, क्योंकि Content is King। यदि आप अच्छा Content नहीं लिखते हैं तो search engine में आपकी website rank नहीं होगी जिससे ज्यादा visiter भी आपके ब्लॉग पर नहीं आएंगे।
आप अपने blog या website पे daily कितने भी पोस्ट publish करते हो लेकिन Content Quality और उसे SEO friendly बनाने पर ध्यान नहीं देते आप अपने पोस्ट में सिर्फ कचरा भर रहे हैं। ऐसे में आपकी website ना तो rank होगी और ना ही visiter आएंगे।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बहुत सारे blogger और content writer को पता नहीं होता की कैसे Quality Content लिखते है? इसलिए मैंने सोचा की आपको SEO Friendly article कैसे लिखते है यह बताऊ जिससे आपका कंटेंट क्वालिटी बन सके।
SEO Based Content Writing Tips In Hindi:-
यदि आप भी SEO based कंटेंट लिखना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आगे बताए rules को फॉलो करके आप अच्छा कंटेंट लिख सकते हैं। क्योकि गूगल को आपकी वेबसाइट से कोई लेना-देना नहीं होता की आप दिन की कितनी पोस्ट डाल रहे हो या आप अपने वेबसाइट को कितना customize कर रहे हो। google सिर्फ यह देखता है की आपके blog द्वारा कितना अच्छा कंटेंट लोगो को मिल रहा है। तो चलिए जानते है की कैसे SEO Based content लिखे।
1.कीवर्ड रिसर्च:-
कोई भी कंटेंट लिखने से पहले आपको keyword research करना चाहिए। कीवर्ड रिसर्च का मतलब यह है कि हम जिस बारे में कंटेंट लिखना चाहते हैं उससे संबंधित कौन-कौन से phrase या word है जिसे लोगों के द्वारा सर्च इंजन में ढूंढा जा रहा है।
इसके बाद हमें उस keyword का search volume और difficulty देखने के बाद ही कीवर्ड का चुनाव करना चाहिए। keyword research के लिए बहुत सारे फ्री और paid tools है जिनकी मदद से आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं।
free keyword tools- Google Trends, Keyword Sheeter; Answer the Public; Keyword Surfer; Keyworddit; Google Search Console.
2.कीवर्ड प्लेसमेंट
कीवर्ड प्लेसमेंट means आपके द्वारा selected keyword को अपने web page (content) में ऐसे स्थान पर रखना जहां search engine वेब पेज (content) को check करते समय अधिक ध्यान देता है । इंटरनेट पर crawl करने के लिए सर्च इंजन spider या bot नाम के प्रोग्राम चलाता है, जो वेब पेज की जांच करता है। जांच के दौरान यह spider या bot page के कुछ स्थानों पर अधिक ध्यान देते हैं। इसलिए हमें spider या bot के द्वारा target किए जाने वाले स्थानों पर ही अपने कीवर्ड को place किया जाना चाहिए।
जाहिर सी बात है कि कंटेंट लिखते समय आप किसी एक keyword को बस target करना नहीं चाहेंगे लेकिन 100 keyword को target करना भी कोई अच्छा विचार नहीं है। इसलिए आप अपने कंटेंट में सिर्फ 5 से 10 keyword को ही टारगेट करें
बहुत ज्यादा keyword का उपयोग करने पर google punishment के रूप में हमारी रैंकिंग नीचे कर सकता है इसलिए बहुत ज्यादा keyword का उपयोग करने से बचें
Keyword place करने के लिए guidelines –
- एक अच्छा कंटेंट हेड लाइन के साथ कई हेड लाइनों में लिखा होता है इसलिए अपना keyword कंटेंट की हैडलाइन और सब हैडलाइन में जरूर place करें।
- अपने पहले 25 वर्ल्ड (पहले पैराग्राफ) में कीवर्ड का उपयोग जरूर करें क्योंकि गूगल bot और spider इन स्थानों पर सबसे अधिक ध्यान देते हैं।
- अपने लास्ट पैराग्राफ (आखिरी 25 वर्ल्ड)में कीवर्ड को प्लेस करें।
- आपके page में कम से कम एक बार bold keyword का उपयोग करें इससे आप रीडर को attract करने के साथ-साथ सर्च इंजन spider को भी attract करते हैं।
3.LongTail Keyword:-
कीवर्ड रिसर्च के समय हमेशा long tail keyword को चुने। क्योकि short tail कीवर्ड में competition ज्यादा होता है जिससे page रैंक करना मुश्किल हो जाता है, चाहे आपने कितना भी अच्छा content लिखा हो। वही आप लॉन्ग टेल कीवर्ड का इस्तमाल करते हो तो आपका ब्लॉग रैंक करने में आसान हो जाता है।
Long Tail keyword Example :- online paise kaise kamaye in india, online paise kamane ke best tarike
यह लॉन्ग टेल कीवर्ड है पर यदि आप सिर्फ online Money (short tail) कीवर्ड का इस्तमाल करते हो तो उसे रैंक करना मुश्किल हो जाता है।
4.यूनिक कंटेंट लिखे :-
कई सारे कंटेंट राइटर और ब्लॉगर कंटेंट राइटिंग के समय दुसरो के कंटेंट कॉपी करके उसको थोड़ा बहुत ऊपर निचे करके अपने ब्लॉग के लिए इस्तमाल करते है। इसे पूरी तरह Avoid करे क्योकि गूगल इतना बेवकूफ नहीं है वो तुरंत समझ जाएगा की आपका यह कंटेंट कॉपी किया गया है। ऐसे में आपका कंटेंट ना ही कभी रैंक हो पाएगा ना ही आपका Ad scene approve हो पाएगा इतना ही नहीं गूगल के द्वारा आपको punishment भी दिया जा सकता है।
इसलिए अपना कंटेंट यूनिक रखें और खुद लिखे उससे लोगो का ट्रस्ट आपके ऊपर और ज्यादा बढ़ेगा और वह आपके ब्लॉग की इन्फॉर्मेशन को पढ़ने के लिए हमेशा आते रहेंगे।
5.Titlle tag:-
Title किसी कंटेंट का सबसे अहम हिस्सा होता है, क्योंकि यह readers को यह बताता है कि किस page पर किस subject से संबंधित information मौजूद है। टाइटल टैग लिखने के अलावा इसे ऑप्टिमाइज करने की भी जरूरत होती है
Attractive टाइटल टैग के लिए tips :-
- Title में कीवर्ड का यूज़ करे।
- Title length 50-60 कैरेक्टर के बीच होनी चाहिए।
- यूनिक टाइटल लिखें।
6.Image :-
कोई भी reader बहुत कम समय में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहता है। वह लंबे कंटेंट को पढ़ने में अपना ज्यादा समय नहीं देना चाहेगा। ऐसे में आपकी image reader को आपके पोस्ट में ज्यादा समय तक बनाए रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
निश्चित ही आप कंटेंट राइटर है कोई फोटोग्राफर नहीं, फिर भी आपको यह बात समझने की जरूरत है कि image आपके कंटेंट में सपोर्टिंग टूल की तरह काम करती है जो रीडर को attrect करने में अहम भूमिका निभाती है।
इमेज के लिए tips-
- clear image का उपयोग करें।
- किसी और की इमेज को अपने कंटेंट में कॉपी पेस्ट ना करें।
- explainer image का उपयोग करें।
- image को optimize करना ना भूले।
7. permalink:-
parmalink का URL है सर्च इंजन में कोई यूजर आपके पेज को नेविगेट करते समय इसे देख सकता है। parmalink स्थाई होता है भले ही आप अपने कंटेंट को कितनी भी बात अपडेट करें।
parmalink अपने फोकस कीबोर्ड का उपयोग करने के अलावा length ज्यादा बड़ा ना होने दें ।
8. मेटा विवरण (Meta Description):–
मेटा डिस्क्रिप्शन ON Page SEO का एक फैक्टर है जो आर्टिकल रैंक करने के लिए बहुत Important है।
इसलिए अपने ब्लॉग लिए meta Description लिखना कभी ना भूले ।
Meta Description यानि ब्लॉग का डिस्क्रिप्शन होता । जिससे हमारे ब्लॉग की जानकरी लोगो को थोड़े शब्दों में बताना। उससे यूजर को पता चलता है की इस आर्टिकल में कोनसी जानकारी हमें मिलने वाली है।
इसलिए Meta Description का इस्तमाल हमेशा सही तरीके से करे और उसमे फोकस कीवर्ड यूज़ करना ना भूले।
9. Heading Tag:-
अगर आप SEO के फैक्टर के अनुसार आर्टिकल लिखना चाहते हो तो उस आर्टिकल में heading tag को optimize करना जरूरी है ।आपका जो title होता है वो H1 टैग में होता है । फिर बादमे आपको H1 टैग का इस्तमाल नहीं करना है।
पुरे आर्टिकल में H1 टैग का सिर्फ 1 बार इस्तमाल होना चाहिए।उसके बाद आपको Sub Heading use करना है और सभी हैडिंग डालना ना भूले।इससे आपके SEO पे अच्छा इफ़ेक्ट पड़ेगा।
सामान्यतःपूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
1. क्या SEO सीखना कठिन है?
यह एक उचित प्रश्न है यदि आप मानते हैं कि सभी लोग नहीं जानते हैं कि खोज इंजन अनुकूलन क्या है और इसमें क्या शामिल है। उत्तर सीधा है। यह कठिन हो सकता है, क्योंकि खोज इंजन और अनुकूलन प्रक्रिया कैसे काम करती है, इसके बारे में पढ़ने के लिए बहुत सारी जानकारी है, और यह पहली बार में भारी हो सकता है। लेकिन, यदि आप इसे चरण-दर-चरण (step-by-step) लेते हैं और एक संरचित सीखने के दृष्टिकोण (सीखने की योजना) का पालन करते हैं, तो सब कुछ समझ में आने लगेगा और पूरी प्रक्रिया आसान हो जाएगी।
2. क्या SEO के लिए कंटेंट लिखना (Content writing) महत्वपूर्ण है?
SEO के लिए कंटेंट राइटिंग महत्वपूर्ण है क्योकि गुणवत्ता सामग्री लेखन (Quality content writing) के बिना, अच्छी खोज इंजन रैंकिंग (Good search engine rankings) प्राप्त करने की कोई उम्मीद नहीं है। गुणवत्ता सामग्री लेखन (Quality content writing) आपके एसईओ (SEO) का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। गुणवत्ता के साथ, एसईओ-अनुकूल स्वरूपण (SEO-friendly format) बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि Google एल्गोरिदम आपके वेब पेज या ब्लॉग पोस्ट पर विशेष स्थानों पर महत्वपूर्ण शब्दों की तलाश करता है।
3. क्या कंटेंट लिखना कठिन है?
कंटेंट लेखन कठिन है। यह समझना चुनौतीपूर्ण हो सकता है कि आपके दर्शकों को सूचित करने के लिए सबसे अच्छी जानकारी क्या हो सकती है। हर महान वेबसाइट को अच्छी तरह से लिखित सामग्री (Well-written content) की आवश्यकता होती है। कोई भी ऐसा कुछ नहीं पढ़ना चाहता है जिसमें व्याकरण संबंधी त्रुटियों (Grammatical errors) और अत्यधिक उपयोग किए गए वाक्यांशों (Overused phrases) के साथ खराब लेख लिखे गए हों। यह न केवल गैर-पेशेवर (Unprofessional) दिखता है, बल्कि यह पाठकों को कुछ और दिखता है। गुणवत्तापूर्ण सामग्री (Quality content) का होना जो सूचनात्मक और रोचक हो, किसी भी वेबसाइट की सफलता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
4. क्या मैं खुद कंटेंट लिख सकता हूँ?
हा आप बिल्कुल खुद से कंटेंट लिख सकते हैं। कुछ शोध (Research) और बहुत सारे अभ्यास (lots of practice) के साथ, कोई भी कंटेंट लिखना सीख सकता है, कि अपने व्यवसाय के लिए कंटेंट कैसे लिखे। कंटेंट लिख के SEO के साथ आरंभ करने का एक त्वरित तरीका (Quick Way) यह है कि आप यहां अपना keyword रिसर्च करें और फिर अपने keyword प्रयासों को अनुशंसित कार्रवाई आइटम पर केंद्रित करें।
5. सामग्री लेखन (Content Writing) में कीवर्ड क्या हैं?
एसईओ प्रक्रिया का एक हिस्सा कीवर्ड का उपयोग कर रहा है: शब्द और वाक्यांश जो वर्णन करते हैं कि आपकी सामग्री किस बारे में है। फिर Google उस जानकारी का उपयोग यह निर्धारित करने के लिए करता है कि कौन सी सामग्री किसी विशेष खोज क्वेरी के लिए प्रासंगिक है, और किसी विशेष शब्द के लिए खोज में पृष्ठ को कैसे रैंक करना चाहिए। यही एक वेब पेज को उसकी खोज रैंक देता है ।
निष्कर्ष (Conclusion):-
मुझे उमीद है की आपको मेरा Seo based content writing tips in hindi यहआर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपको अपने आर्टिकल को रैंक करना है तो आपको ऊपर बताए गए tips को फॉलो करना होगा । तभी आप quality content लिख सकोगे और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक Increase कर पाओगे।
यदि यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो इसे सोशल मीडिया पे ज्यादा से शेयर करे। जिससे सभी नए ब्लॉगर को अच्छा कंटेंट लिखने में मदत होगी और वो भी अपनी वेबसाइट ग्रो कर सकेंगे।कोई सवाल या कोई सुझाव हो तो कमेंट करे।