On page SEO क्या है ?

आज के समय में इंटरनेट सिर्फ हमारी जरूरत नहीं बना, बल्कि यह बड़े कमाई के साधन भी उपलब्ध करा रहा है। जब भी कोई user किसी search engine में कोई key word को type है, जो उससे जुड़े हजारों लाखों result सामने आ जाते हैं,लेकिन इन results में सबसे बेहतर रैंक उसी website को मिलती है, जिसने अपना on page SEO बेहतरीन तरह से manage
किया हो।

क्या है ये on page SEO और इसके जरिए आप अपनी website का traffic किस तरह से बढ़ा सकते हैं, इसकी जानकारी आज हम अपने इस आर्टिकल में देंगे।

क्या है on page SEO ?

किसी भी website के operation सबसे अहम भूमिका SEO (search engine optimization) की होती है, जो आपको आपकी website पर traffic बढ़ाने के साथ उसे search result में बेहतर रैंक दिलाने में मदद करता है। एक बेहतर SEO के जरिए ही आपकी website किसी भी search result में सबसे ऊपर नजर आएगी। अगर आप बेहतर SEO का उपयोग नहीं करते, तो जब users कुछ भी सर्च करेंगे, तो search engine आपकी साइट को SERPs में list नहीं कर पायेगा और आपकी website पर traffic हासिल कर पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

Type of seo-

SEO दो तरह का होता है-

  1. on page SEO
  2. off page SEO

On page SEO – on page SEO एक ऐसी technique है, जिसके जरिए आप अपनी website की कंटेंट क्वालिटी के साथ उसके title,tagline, meta discription और key word को optimize करते हैं। on page SEO के जरिए ही कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग सर्च इंजन में rank करते हैं।

Off page SEO – लिंक बिल्डिंग और कंटेंट Promotions off page SEO है.

अब हम आपको on page SEO से जुड़ी उन techniques के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपनी website के traffic को बढ़ा सकते हैं।

2020 में on page SEO के लिए एक complete guide

अपने title को ऑप्टिमाइज करें-

On page SEO का सबसे important part आपके ब्लॉग का title होता है। आपका title ही users को आपकी website की तरफ आकर्षित करता है। अगर आपका title impressive नहीं है, तो visitors आपकी website से जुड़े रिजल्ट पर क्लिक नहीं करेंगे, चाहे आपका content कितना भी बेहतर क्यों न हो।

यदि आप भी चाहते हैं कि आपका कंटेंट सर्च इंजन में बेहतर प्रदर्शन करें तो फिर attrictive title लिखना स्टार्ट करें.

Tips for title-

  • अपने title के साथ main keyword को भी जरूर add करें.
  • Long tail keyword के लिये modifiers (“best”, “guide”, “checklist”, “fast” and “review”) का उपयोग कर करें

NOTE: आप का title 50-60 कैरेक्टर से अधिक ना हो क्योंकि 60 से अधिक कैरेक्टर होने पर गूगल SERPs में title tag cut कर देता है. इसलिए अपना टाइटल 50-60 कैरेक्टर के बीच ही रखें.

Content quality-

2020 में On page SEO को बेहतर तरीके से manage करने के लिए आपको अपने content quality पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।आपका content जितना भी interesting और special होगा, visitors आपकी website की तरफ उतने ही आकर्षित होंगे। content लिखने से पहले आपको ध्यान देना होगा कि आपका content unique, वैल्युएबल और इंटरनेट पर लोग क्या सर्च कर रहे हैं उस पर आधारित होना चाहिए।

SEO friendly URL

आपको अपने ब्लॉग-पोस्ट के URL को हमेशा छोटा रखने की जरूरत है, साथ ही उसमें अपने main keywords को add करना भी न भूलें। इससे सर्च इंजन को आपके content को समझने में मदद मिलती है। अपने URL में कभी भी special characters का उपयोग न करें। और इसे हमेशा short और readable रखने की कोशिश करें।

Keyword research भी important part

Keyword research on-page SEO के important part में से एक है। यदि आप अपने ब्लॉग पर बेहतरीन आर्टिकल लिखते हैं,लेकिन इसके लिए keyword research नहीं करते हैं, तो आपके आर्टिकल search engine में रैंक नहीं करेंगे।

Keyword research आपके कंटेंट writing में इस तरह helpful हो सकता है-

  1. लोग क्या सर्च कर रहे हैं?
  2. कितने लोग इसे सर्च कर रहे हैं
  3. लोग किस तरह के फॉर्मेट में इंफॉर्मेशन चाहते हैं
  4. related कीवर्ड को गूगल में रैंक करा पाना आसान है या नहीं.

कई ऐसे free टूल और वेबसाइट हैं जो आपके आर्टिकल से संबंधित अच्छे कीवर्ड खोजने में आपकी मदद कर सकते हैं. ex- Google ad words, keyword planner.

First paragraph में keyword पर फोकस करें

आपको अपने आर्टिकल के first paragraph में कीवर्ड का उपयोग करना चाहिए, जिससे search engine को आपके content को समझने में आसानी होगी। इसके अलावा यह कोशिश करें, कि आपके आर्टिकल का महत्वपूर्ण हिस्सा कंटेंट के शुरूआत में लिंक हो, जिससे user आपके आर्टिकल की तरफ आकर्षित होता है और आपका content SERPs में बेहतर प्रदर्शन करता है।

Content में images optimization

SEO based optimize image भी आपके कंटेंट को गूगल के फर्स्ट पेज में रैंक कराने में अहम भूमिका निभाती है।

Seo friendly image बनाने के लिए easy tips-

  1. Compress images- image की quality बरकरार रखते हुए file size कम करें.
  2. Image के साथ Alt tag जरूर लगाएं .
  3. सबसे important इमेज को सबसे पहले लगाएं
  4. टेक्स्ट के माध्यम से इमेज को describe करें

Heading tags का बेहतर उपयोग करें

हालांकि अब heading tags साइट रैंकिंग के लिए इतने महत्वपूर्ण नहीं है जितने कि वह पहले हुआ करते थे. लेकिन यह टैग अभी भी आपके users और आपके SEO के लिए महत्वपूर्ण हैं. कंटेंट में एडल्ट ऐड करने से कंटेंट पढ़ने में पढ़ने और समझने में आसानी होती है

अगर आप अपने article में heading tags का proper use करते हैं, तो आपको search engine की रैंकिंग में अप्रत्यक्ष रूप से फायदा मिल सकता है। कोशिश करें, कि अपने content में उससे जुड़ी heading जैसे H1, H2 और H3 का बेहतर उपयोग करें और इसमें main keyword को भी add करें।

Meta Tags

meta tags ऐसे tags होते है, जो आपके content के बारे में अहम जानकारी को छोटे रूप में show करते हैं। आप meta description के जरिए अपने आर्टिकल के important part को visitor के सामने प्रस्तुत कर सकते हो। यह information आपकी site के link और article के title नीचे display होती है। हालाकी meta tag रैंकिंग में उतनी मदद नहीं करता है लेकिन फिर भी ऐसे कई पहलू है जहां meta tag अप्रत्यक्ष रूप से रैंकिंग को प्रभावित करता है।

External linking

आप अपनी website के article में External Linking के जरिए traffic को बढ़ावा दे सकते हैं। इसके लिए आपको अपने article में एक special segment के जरिए अलग अलग article की link के जरिए Reference को add करना होगा। इससे visitor लंबा समय आपकी website पर बिताएगा, कोशिश करें कि संबंधित Reference मौजूदा article के related ही हों।

Content updation करते रहें

अधिकांश कंटेंट राइटर नया कंटेंट क्रिएट करने में ज्यादा ध्यान देते हैं जिससे वह अपने पुराने कंटेंट को अपडेट करना भूल जाते हैं और यह एक बड़ी गलती है. अपनी website पर लिखे पुराने article, post या blog को समय समय पर update जरूर करते रहें। ऐसा करने से उनकी ranking में सुधार आता है, आपको बतादें, कि कोई भी search engine fresh content को ही ज्यादा priority provide करता है।

Content की length

आपके कंटेंट की औसत लंबाई 2000-2500 शब्दों की होनी चाहिए. हालाँकि सर्च इंजन में रैंकिंग word counting पर आधारित नहीं है. कई सारे अन्य SEO factor हैं जो आप के कंटेंट को rank करने में मदद करते हैं. लेकिन average लंबाई का कंटेंट भी SEO का एक अहम हिस्सा है, हालांकि इस बीच यह ध्यान रखना भी जरूरी होता है, कि आपका Content पूरी तरह unique और impressive हो।

Website का Mobile Friendly होना जरूरी

आज के समय में अधिकतर users इंटरनेट का उपयोग अपने mobile पर करते हैं। लिहाजा यह जरूरी हो जाता है,कि आपकी Website का Mobile Friendly होनी चाहिए। अगर आपकी साइट Mobile Friendly नहीं है, तो Google आपकी रैंकिंग को कम कर देगा, जिसका सीधा असर आपकी Website के traffic पर पड़ेगा। इसलिए सबसे पहले यह जांच करें कि आपकी साइट मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं। इसे चेक करने के लिए आप Google के Mobile Testing Tool का उपयोग कर सकते हैं।