How to earn money from digital marketing (Best strategy in 2021)

मौजूदा समय में digital platform एक बहुत बड़ा market बन गया है, जिसकी पहुंच सिर्फ आपके शहर या प्रदेश तक नहीं, बल्कि पूरे देश और दुनिया तक है। digital platform के जरिए सिर्फ information का transaction ही सुलभ नहीं हुआ, बल्कि यह users को कमाई के कई बेहतर market भी provide कर रहा है। ऐसा market जिसके जरिए आप घर बैठे लाखों रुपये तक की कमाई कर सकते हो। दोस्तो आज हम अपने इस article के जरिए आपको digital market से पैसे कमाने के कई important tips बताएंगे, जिसका use करके आप भी घर बैठकर पैसा कमा सकते हो।

Digitalmarket क्याहै?

Friends सबसे पहले हमें यह समझना होगा, कि आखिर digital market क्या है ? दरअसल जब आप internet से जुड़े various platform का उपयोग किसी तरह की मार्केटिंग के लिए करते हो, तो वह digital market कहलाता है। digital market आपको अपनी चीज दूसरों तक पहुंचाने के लिए एक बड़ा platform provide करता है, जिसके जरिए आप अपने physical content या logical idea को सेल कर सकते हैं। इसके जरिए आप दूसरी companies को अपनी service  भी provide कर सकते हैं। आइए अब हम आपको बताते हैं, कि आप Digital market के जरिए कैसे पैसे कमा सकते हैं।

Content writing

Content writing को हम Digital market के जरिए पैसा कमाने के सबसे effective feature में से एक मान सकते हैं।  आप देख सकते हैं, कि internet पर बहुत अधिक मात्रा में content मौजूद है, और किसी भी तरह की information के transaction में content की भूमिका सबसे अधिक होती है। अगर आपके अंदर creative content लिखने की क्षमता है, तो आप उसका उपयोग करके Digital market में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। आप या तो किसी special subject पर खुद के blog लिख सकते हो, या फिर किसी और company या agency के लिए content writing का काम कर सकते हो। content writing का एक part E-book भी है, अगर आप चाहें तो book लिखकर भी इंटरनेट के जरिए पैसा कमा सकते हो।

Blog and website

अगर आपके पास creative content writing के साथ internet users तक पहुंचाने के लिए को special  concept है, तो आप अपने खुद के blog या फिर website पर भी काम शुरू कर सकते हो। अगर इसकी reach अधिक होती है और इस पर traffic बढ़ता है, तो आप Google ad sense अच्छी खास कमाई भी कर सकते हो। इसके अलावा अपने blog या website पर आप अलग अलग products का aid करके पैसा कमा सकते हो।

You tube channel  

अगर आप अपने unique content को Blog या फिर website के अलावा video की शक्ल देना चाहते हैं, तो You tube channel से अच्छा platform कुछ भी नहीं हो सकता। you tube Google के बाद सबसे अधिक use किया जाने वाला search engine है, जिसकी मदद से आप खुद के ideas और creativity को promote करके आसानी के साथ पैसा कमा सकते हो। आपके you tube channel पर users का traffic और उसका अधिक से अधिक subscription आपको Google ad sense के जरिए अच्छी खासी कमाई करवा सकता है। इसके साथ ही आप अपने channel का उपयोग private product के promotion में भी कर सकते हो।

SEO (Search Engine Optimization)

अगर आप SEO यानी Search Engine Optimization के अच्छे जानकार हो और इसकी सभी बारीकियों से परीचित हो, तो digital market का आप बेहतरीन उपयोग कर सकते हैं। जैसा आप सब जानते हैं, SEO का उद्देश्य किसी Search engine के result में किसी website की को प्रमुखता से दिखाना होता है, जिसमें key words, Key Phrases और headline अहम भूमिका निभाते हैं। अगर आप SEO expert हैं, तो आप खुद के blog या website को promote करने के साथ कई और companies के लिए service provide कर सकते हो। companies SEO expert को अच्छा खासा payment भी करती हैं।

 App developer and website designer

Digital marketing में App developer के साथ website designer का सबसे important roll होता है। हम जानते हैं, कि किसी भी तरह का Digital operation किसी website या फिर App पर ही परफॉर्म किया जाता है। लिहाजा, इन दोनों की importance काफी खास होती है। अगर आप अच्छे website designer हैं, और अपने customer को बेहतर output देते हैं, तो Digital marketing की field में आपको बेहतर काम के साथ पैसे कमाने के अच्छे मौके मिल सकते हैं। वहीं किसी खास app को develop करके भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आपके द्वारा बनाए गए app के हर installation पर आपको निर्धारित राशि प्रदान की जाती है। 

Social Media Marketing

Social media marketing को मौजूदा समय में Digital marketing के सबसे important tool के तौर पर देखा जाता है, जैसा कि जाहिर है कि आजकल लगभग हर शख्स internet के social platform जैसे face book, twitter, Instagram आदि से जुड़ा हुआ है। ऐसे में Digital marketing के जरिए कोई भी company इन तक सीधी पहुंच बना सकती है। इसमें खास बात यह है, कि Social media के user भी related companies के लिए काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है, कि संबंधित Social site पर आपको follow करने वाले लोगों की संख्या अधिक होनी चाहिए। इसके बाद जब भी आपके द्वारा share किए गए किसी aid पर आपके follower क्लिक करेंगे, तो इसकी एवज में आपको पैसे मिलेंगे।

Mobile marketing

Mobile marketing को digital marketing को advance feature माना जा सकता है। इसके जरिए कई तरह की service provide की जाती है। इनमें SMS, Pop Up massage, push notification जैसी Service प्रमुख हैं। साधारण तौर पर इनका उपयोग mobile user तक किसी भी information को पहुंचाने के लिए किया जाता है। हालांकि फिलहाल app based marketing और QR codes को mobile marketing से जुड़ा अहम tool माना जाता है, जिसमें app based marketing में जहां कोई product किसी app store में अधिक दिखाई देता है, तो वहीं QR codes के जरिए किसी भी website का address सीधे आपके mobile browser में aid हो जाता है।

Email Marketing

Email marketing भी digital marketing के नए tool के तौर पर उभरकर सामने आई है। इसके तहत companies अपने user को email के जरिए अपने product के बारे में inform करती है। यहां पर customer को ऐसा access भी provide किया जाता है, कि वह related product से जुड़ी पूरी जानकारी लेकर उसे आसानी से purchase भी कर सकता है।

Working With business websites

Internet पर ऐसी सैंकड़ों की संख्या में website उपलब्ध हैं, जो user को अपने साथ partnership करने का मौका देती हैं। आपको उस website के product को sell करवाने में मदद करनी होगी, जिसके मुनाफे का एक निर्धारित part आपको मिलेगा। इसके साथ ही अगर आप अपने द्वारा बनाए गए product को online market में बेचना चाहते हैं, तो इसके लिए आप AMAZON की help ले सकते हैं, जो user के product को बेचने के लिए एक बड़ा market provide करता है। साथ ही आपके product की packing and shipping की जिम्मेदारी भी यही उठाता है।