15 Blogging Mistakes जो भूलकर भी नहीं करना चाहिए

क्या आप भी अपने bog से मनचाहा result पाने के लिए struggle कर रहे हैं?

हालांकि blogging complicated हो सकती है इसलिए आपको देखना होगा कि, क्या आप सही direction में काम कर रहे हैं?

गलती करना इंसान का स्वभाव होता है। जब कोई भी नया Blogger अपनी blogging journey की शुरुआत करता है, तो काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और काफी सारी गलतियाँ भी होती हैं। यह बात सही है कि गलती करने से ही सीखते हैं लेकिन कोशिश यही करें कि दूसरों की गलतियों से सीख जाएँ या पहले से सतर्क हो जाएँ।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी 15 “Blogging mistakes in Hindi’ के बारे में बताएँगे जो कि अधिकतर bloggers करते हैं।

Blogging mistake in hindi

Mistake #1: Free Platform चुनना

शुरुआत में अधिकतर Blogger free के चक्कर में free platform चुन लेते हैं। जिसमें domain के आगे उस company का नाम जुड़ा होता है। जैसे यदि आप Blogger choose करते हैं तो domain के आगे blogspot जुड़ा रहेगा जैसे – xyz.blogspot.com, ये देखने और सुनने में काफी भद्दा लगता है।

Mistake #2: Free Domain चुनना

Free के चक्कर में बहुत से bloggers free domain name भी ले लेते हैं। जैसे .tk, .pk etc. ऐसे Domain भी सुनने में और बोलने में अटपटे लगते हैं तथा इन्हें Users अच्छा नहीं समझते अर्थात ऐसे domain के साथ आप अपने blog का future नहीं देख सकते।

Domain name हमेशा TLD (Top Level Domain) use करना चाहिए जैसे .com, .in, .co etc. सबसे बेहतर domain name .com होता है.

Mistake #3: Free या सस्ती Hosting चुनना

सस्ती Hostings आपको free में hosting तो दे देती हैं लेकिनं वे पैसे कमाने के लिए आपके blog में अपने advertisement दिखाते हैं, जो कि आपके blog को bad looking बनाती हैं, साथ ही blog की speed भी low कर देती हैं। कभी कभी इन Ads की वजह से users blog को छोड़ देते हैं.

वहीँ यदि सस्ती Hosting choose करते हैं तो आपको downtime, site speed, low storage etc. बहुत सी problems face करना पड़ता है।

Mistake #4: Regularly Post न करना

Bloggers की ये सबसे बड़ी mistake होती है यदि वे किसी schedule को follow नहीं करते हैं। अधिकतर Bloggers blog बनाने के बाद over confidence में शुरुआत में दिन में 3 – 4 article publish करते हैं लेकिन बाद में 2 दिन, 4 दिन, हफ्ते भर में एक article publish करते हैं।

भले ही रोजाना एक Article publish करें अथवा दो दिन में एक आर्टिकल publish करें, लेकिन post regularly करना चाहिए अर्थात schedule के साथ करें। ये नहीं कि मन किया तो कर दिए नहीं किया तो नहीं किये।

Mistake #5: Short Content Publish करना

Newbie bloggers अधिकतर ये गलती करते हैं। शुरुआत में समझ न होने के कारण किसी भी Topic को short detail में ही cover कर देते हैं। जबकि यदि आप किसी Topic पर लिख रहे हैं तो सबसे पहले खुद उसके बारे में अच्छे से जान लें, समझ लें तथा अच्छे से research करके अच्छी तथा विस्तृत जानकारी लिखें।

हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि Users को आपके article में उस topic की पूरी जानकारी नहीं मिलती है तो वो आपका Blog छोड़कर दुसरे blog में चला जाएगा। Google भी short content पसंद नहीं करता . इसीलिए Article में उसके topic से जुड़े हर बिंदु के बारे में लिखें।

Mistake #6: खराब Blog Design

कुछ लोग Blog design में ध्यान ही नहीं देते वहीँ कई blogger बहुत अच्छे design के चक्कर में over कर देते हैं। Blog का design simple होना चाहिए साथ ही navigation आसान होना चाहिए।

हर प्रकार के users आसानी से आपकी website use कर सकें। Blog में ज्यादा colors का उपयोग न करें. Background color, font size, font style आदि का भी ध्यान रखें।

Mistake #7: गलत Topic या गलत Niche चुनना

bloggers जो सबसे बड़ी गलती करते हैं वह है कि हर किसी के लिए कुछ ना कुछ लिखने की कोशिश करना।

For example- यदि कोई banking blogger विशेष रुप से small business lending मैं interest रखता है तो उसे मॉर्टगेज मार्केटिंग के बारे में लिख कर अपना समय और एनर्जी बर्बाद नहीं करना चाहिए। इसके बदले उसे अपनी एनर्जी अपने niche (इंटरेस्टिंग टॉपिक) स्मॉल बिजनेस लीडिंग में ही लगानी चाहिए। जैसे अलग-अलग बिजनेस के लिए अलग-अलग लोन ऑप्शन के बारे में बताना etc.

ऐसा करने से आप Long time work नहीं कर पायेंगे तथा ऐसा करना हमेशा नुकसानदायक ही साबित होता है। कई लोग इस गलती के कारण समय ख़राब कर के अंत में Blogging छोड़ देते हैं।

हमेशा ऐसा Niche choose करें जिसका आपको अच्छा knowledge हो तथा उसमें intrest हो। इससे आप कभी Bore नहीं होएंगे तथा आपको अपने blog के लिए नया content find करने में परेशानी नहीं होगी।

Mistake #8: बहुत सारी Categories पर लिखना

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि गलत Niche choose करना नुकसानदायक हो सकता है। वैसे ही बहुत सारी categories में एक ही blog पर लिखना भी फायदेमंद नहीं है।

आपको जिन Category में अच्छा knowledge है उसी category में लिखें तथा category एक दुसरे से मिलती जुलती ही चुनें।ज्यादा आवश्यक होने पर दूसरा Blog बनाकर उसमें अन्य categories पर लिख सकते हैं।

Mistake #9: ये मानना की सभी Content Viral हों

दोस्तों ये मानना बिलकुल गलत है कि आपके सभी Content viral हो। ये मानकर कुछ लोग एक ही Content के लिए 10 बार सोचते हैं तथा समय बर्बाद करते हैं और अंत में viral न होने पर पछताते हैं। जरूरी नहीं कि आपका हर Content viral हो। इसीलिए 10 दिन में 1 content न लिखकर 10 दिन में 10 content लिखें।

हो सकता हैं उनमें से कोई 1 Content ही इतना viral हो जाए जितने कोई न हुए हों। आपको अपने Niche से जुड़े तथा user की demand के सभी topics पर लिखना चाहिए। न कि ये सोचकर कि हर Content viral हो।

Mistake #10: Low-Quality Content

ये बिलकुल नहीं करना चाहिए कि Article का title लिखा और सीधा article लिखते चले गए। दोस्तों Article ऐसा होना चाहिए जो कि informative हो, easy language में हो, समझने में आसान हो तथा systematic तरीके से लिखा गया हो।

इसीलिए कभी भी Article लिखते समय इन सब बातों का ध्यान रखें। Article की formatting अच्छे से करें। Headings, subheadings का उपयोग करें, जहाँ जरूरत हो वहां bold, italic, underline, inverted comma etc. का उपयोग करें। Article की length के हिसाब से 3 से 5 image जरूर add करें।

अपने Content में जितना हो सके उतनी quality add करें जिससे visitors आपके blog में बनें रहें तथा returning visits भी मिलें।

Mistake #11: Regular Analytics Check करना

यह भी New bloggers की बहुत बुरी आदत होती है। अधिकतर नए Bloggers 10 से 20 article publish करते ही या फिर कोई भी नया content publish करते ही बार-बार analytics check करने लगते हैं। दोस्तों आप मेहनत करते जाएँ, Visitors खुद ही आना शुरू हो जायेंगे।

आपके Analytics check करने से visitor तो नहीं आयेंगे बल्कि आपका समय ही खराब होगा। इसीलिए अधिक से अधिक Quality content publish करें आपको सही समय में आपकी मेहनत के अनुसार visitors मिलना automatic शुरू हो जायेंगे।

Mistake #12: Adsense के पीछे भागना

जैसा हमने ऊपर बताया वैसे ही कई Bloggers blog बनाये हुए 4 दिन नहीं होते और adsense के पीछे भागने लगते हैं। दोस्तों जब आपके Blog में अच्छा traffic होगा तब ही अच्छी earning होगी। तो जब तक traffic न हो तब तक adsense बोझ लगता है।

इसीलिए Quality contents publish करने में focus करें और visitors बढ़ाएं उसके बाद adsense के पीछे भागें।

Mistake #13: जल्दी Blogging से हार मान जाना

ऐसे लाखों Bloggers हैं जो दुसरे bloggers से motivate होकर blogging शुरू तो कर देते हैं लेकिन कुछ समय बाद हार मानकर छोड़ देते हैं। इसके पीछे अधिकतर Blogger का कारण होता है earning न होना।

दोस्तों हम आपको बता दें कि Blogging भी एक business है जिसमें आपको समय, पैसे, मेहनत सब invest करना होता है। आसानी से आप Blogging में success नहीं हो सकते हैं, इसीलिए धैर्य रखें तथा मेहनत करते हुए अपने काम को अंजाम देते रहें।

Mistake #14: Audience को ना समझना

Blogger की सबसे बड़ी गलती यह गलतफहमी है कि उनके audience कौन हैं। ऐसे बहुत सारे ब्लॉग हैं जो topic को तो बहुत अच्छी तरह समझते हैं लेकिन अपने post के माध्यम से visitor को connect करने में असफल हो जाते हैं।

bloggers को अपने visitor की समस्याओं को समझते हुए content लिखना चाहिए। Otherwise post में गलत जानकारी शामिल है या सही, यही quality visitor को आपके blog में बनाए रखती है या उन्हें बाहर जाने पर मजबूर कर देती है।

ये बात ध्यान रखें कि जब आपको Audience पसंद करेगी तब ही आपको search engines rank देंगे। यदि Audience आपको नापसंद करने लगी तो आपकी बनी बनायी Rank भी search engines से गिरना शुरू हो जायेगी।

अपनी Audience की पसंद नापसंद को जाने तथा उनका ख्याल रखें। Article यही सोचकर लिखें कि हमें अपनी audience को अपने article से satisfy करना है। Audience को जो चाहिए वो उन्हें मिले इस बात का ध्यान रखें।

Mistake #15: नए Blog Post Ideas का न मिलना

ये Problem भी बहुत से bloggers face करते हैं। 50 – 100 article publish करने के बाद bloggers सोचने लगते हैं कि अब क्या लिखूं? इसीलिए हमेशा जिस Niche की जानकारी हो तथा जिसमें आप intrested हैं वही चुनें। साथ ही हमेशा Content लिखने में ही ध्यान न दें बल्कि अपने blog से related तथा competitor blogs को पढ़ें जिससे आपको नए नए ideas मिलेंगे।

नए Ideas ढूँढने के लिए Pinterest, youtube, quora, search engines, social media, question and answer forums का उपयोग करें। अपनी Audience से भी सलाह लें कि आपको किस topic पर लिखना चाहिए।

bloggingसेव जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):

1. ब्लॉगिंग का क्या अर्थ है?

ब्लॉगिंग लेखन (writing), फ़ोटोग्राफ़ी और अन्य मीडिया को संदर्भित करता है जो ऑनलाइन स्वयं प्रकाशित होता है। ब्लॉगिंग की शुरुआत व्यक्तियों के लिए डायरी-शैली की प्रविष्टियाँ लिखने के अवसर के रूप में हुई, लेकिन तब से इसे कई व्यवसायों के लिए वेबसाइटों में शामिल किया गया है।

2. क्या ब्लॉग्गिंग आसान है?

बहुत से लोग सोचते हैं कि ब्लॉग्गिंग कठिन है। लेकिन ब्लॉग्गिंग उतना मुश्किल नहीं है जितना आप समझते हैं। आप आसानी से कुछ घंटों में पहली पोस्ट के साथ एक ब्लॉग बना सकते हैं और चला सकते हैं। फिर, अपने ब्लॉग को नियमित कंटेंट के साथ अपडेट करते रहे और सुनिश्चित करें कि आप एसईओ को बढ़ावा दे और उच्च रैंक के लिए प्रत्येक पोस्ट में प्रासंगिक कीवर्ड (relevant keywords) का उपयोग करते रहे।

3. मैं ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करूँ?

ब्लोगिंग सीखना और शुरु करना बहुत ही आसान है। पहले अपने ब्लॉग का नाम चुनें और अपना ब्लॉग होस्टिंग प्राप्त करें। 

वर्डप्रेस जोड़कर अपना ब्लॉग शुरू करें। अपने ब्लॉग को अपना बनाने के लिए एक साधारण विषय चुनें। और अपने पाठकों को खोजने और आंकड़े ट्रैक करने के लिए दो प्रमुख ब्लॉगिंग प्लगइन्स जोड़ें। ब्लॉग बनाने के लिए सम्मोहक सामग्री (compelling content) लिखें जो आपके पाठकों को पसंद आए।

4. क्या ब्लॉग लाभदायक हैं?

हाल के वर्षों में ब्लॉगिंग उद्योग ने कुछ बड़े कदम उठाए हैं। 2021 में, यह एक लाभदायक ऑनलाइन पेशा बन गया है और बड़े पैमाने पर लोग इस नेक व्यवसाय में आने के लिए ब्लॉग शुरू करते हैं।

5. क्या ब्लॉग चलाने में खर्च होता है?

ब्लॉगिंग वास्तव में एक बहुत ही कम लागत, कम जोखिम, शुरू करने के लिए आश्चर्यजनक रूप से उच्च संभावित प्रकार का व्यवसाय है। लेकिन वास्तव में पुरस्कार प्राप्त करने के लिए, आपको निवेश करने की आवश्यकता है, और जैसा कि अधिकांश व्यवसायों के साथ होता है, जितना अधिक आप निवेश करते हैं, उतने ही बेहतर परिणाम आप देखेंगे, और वे परिणाम जितनी जल्दी आएंगे!

अंतिम शब्द :

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी से काफी कुछ सीखने को मिला होगा। आप भी इन सब बातों का ध्यान रखें तथा कभी भी ये सब गलतियां न करें नहीं तो आपको भी काफी तरह के नुक्सान झेलने पड़ सकते हैं।

इस आर्टिकल को अपने Blogger दोस्तों के साथ share करना न भूलें ताकि उनकी भी सहायता हो सके। इस आर्टिकल से Related query आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।