ब्लॉगिंग क्या है और कैसे शुरू करें। What is Blogging?

अगर आप इस पोस्‍ट को पढ़ करे हैं, तो इसका मतलब है कि आपको प्रोफेसनल ब्‍लॉगिंग में रूचि रखते हैं या इच्‍छुक हैं, आज के इस लेखन में हम जानेंगे कि ब्‍लॉगिंग क्‍या है और इसको लोग आज बढ़-चढ़ कर क्‍यों कर रहे हैं। हम जब भी कोई काम करते हैं जो प्रोफेशनली करते हैं, तो इसका मतलब यह होता है कि हम अपना बेस्‍ट स्‍किलस का इस्‍तेमाल कर उसको अच्‍छा करना चा‍हते हैं।

ब्‍लॉगिंग के बारे में गहराई से जानने से हले, मैं आपको ब्‍लॉगिंग के बारे में थोड़ा आईडिया दे देता हूँ, ब्‍लॉग एक तरह का वेबसाइट होता हे, जिसका उपयोग उन वेबसाइटों का वर्णन करने के लिए किया जाता है जो सूचनाओं पर आधारित हैं।

रोजाना लाखो, करोड़ो लोग गूगल या अलग-अलग सर्च इंजन पर अपनी समस्‍याओं का समाधान खोजते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि सर्च इंजन लोगों कि समस्‍याओं का समाधान रखता है, इसका काम बस यही है कि यह अपको अलग-अलग वेबसाइट से इर्न्‍फोमेसन कलेक्‍ट करके आपको सही जानकारी प्राप्‍त कराता है।

हम यह कह सकते हैं कि लोग अपनी जानकारी सेयर करने के लिए ब्‍लॉगिंग करते हैं, तथा इससे दोनों रीडर्स और ब्‍लॉगर्स का फायदा होता है क्‍योंकि दोनोंं एक दूसरे कि सहायता करते हैं ।

ब्‍लॉगिंग बहुत ही आसान कार्य है और कोई भी इंसान इसे कंप्‍यूटर और इंटरनेट के ज्ञान के साथ शुरू करके लगातार सीखते हुए उसको उच्‍च शिखर पर ले जा सकता है।

Blogging क्या है?

किसी भी विषय पर अधारित ज्ञान या जानकारी को लिखकर इंटरनेट के माध्‍यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना ब्‍लॉगिंग कहालाता है।

ब्‍लॉगिंग में आपको, ब्‍लॉग पर किसी भी विषय की जानकारी को विस्‍तार पूवर्क लिखकर शेयर करना होता है जिसको दुनिया में कहीं भी कभी भी इंटरनेट के माध्‍यम से आसानी से पढ़ा़ जा सके। 

उदाहरण के लिए:- इस बलॉग पोस्‍ट में मैंने ब्‍लॉगिंग से संबन्धित जानकारी को विस्‍तार में लिखकर साझा की है। 

ब्लॉग एक ऑनलाइन जर्नल है जहां लोग उन चीजों के बारे में लिखते हैं जो उनके लिए मायने रखती हैं। बहुत सारे लोग इसे एक डायरी के रूप में उपयोग करते हैं और बहुत से लोग जो इससे लाभ कमाने के लिए ब्लॉग सुरू करते हैं।

बहुत सारे उपयोगकर्ता ब्‍लॉग शुरू करते हैं पर वे यह नहीं जानते हैं कि वह ब्‍लॉगिंग से अच्‍छे पैसे कमा सकते हैं। Google AdSense , Affiliate Marketing जैसी ब्लॉग मुद्रीकरण तकनीकों के जरिए आप कमाई कर सकते है और यह सब वैध है, इस तरह आप अपने मालिक बन सकते हैं।

ब्लॉगिंग की अवधारणा और सिद्धांत को अच्‍छे से समझने के लिए, आपको हमारे डिजिटल मार्केटिंग पाठ्यक्रम को देखें।

आज बहुत से लोग ब्लॉगिंग क्यों कर रहे हैं?

ब्लॉगिंग क्या है

क्या आप अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहते हैं? हाँ!

आज अधिकांश लोग विभिन्न कारणों से ब्लॉग शुरू कर रहे हैं। हर इंसान के पास बताने के लिए अपनी कहानी होती है। इंटरनेट के माध्यम से, ब्लॉगर बड़ी संख्या में लोगों के साथ संवाद कर सकते हैं।  

लोग ब्लॉग क्यों करते हैं इसके कई कारण हैं , जैसे:

  1. लोग अपनी भावनाओं को साझा करने के लिए ब्लॉग करते हैं
  2. लोग अपने ज्ञान को साझा करने और दुनिया के साथ सीखने के लिए ब्लॉग करते हैं
  3. लोग इससे व्यवसाय करने के लिए ब्लॉग करते हैं
  4. लोग अपने मौजूदा व्यवसाय का समर्थन करने के लिए ब्लॉग करते हैं
  5. लोग दुनिया की यात्रा करने और उसका दस्तावेजीकरण करने के लिए यात्रा ब्लॉग शुरू करते हैं
  6. सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए लोग ब्लॉग शुरू करते हैं

एैसे और भी कई कारण हैं।

आपके ब्लॉगिंग का कारण चाहे जो भी हो, DM-PATHSHALA आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने में आपकी मदद करने के लिए है, और यदि आवश्यक हो, तो यह आपको अपने जुनून को खोजने में भी मदद करेगा।

चाहे वह ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म चुनना हो , ब्लॉग बनाना हो, ट्रैफिक चलाना हो, पैसा कमाना हो, हमारा प्लेटफॉर्म आपको सब कुछ मुफ्त में सीखने में मदद करेगा।

Blogging कैसे शुरू करे

तो Blogging शुरू करने से पहले यह बात याद रखे आपको नियमित रूप से प्रतिदिन नयी चीजों को सीखते हुए, धैर्य के साथ काम करना होगा।

एक सफल ब्‍लॉगर बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और इसमें बहुत धैर्य की जरूरत होती है क्‍योकि आपको ब्‍लॉगिंग करके के लिए अनेक चीजों को सीखने कि जरूरत होती है जिसमें थोड़ा समय लगता है। 

ब्‍लॉगिंग शुरू करने से पहले यह बात याद रखे कि आपको नियमित रूप से प्रतिदिन कुछ न कुछ नयी चीजें सीखते हुए, धैर्य के साथ काम करना होगा।

नीचे दिए गए Steps को फोलो करें-

Step 1. Blogging के लिए विषय का चुनाव करे

अगर आप ब्‍लॉगिंग शुरू कर रहे हैं तो सबसे पहला और मुख्‍य विषय है आपको किसी महान विषय कि जरूरत नहीं है आप जिस विषय विशेष में अपना ब्‍लाग शुरू कर रहे हैं उसी से संबंधित विषय का चुनाव करे।

विषय का चुनाव करने से पहले यह ध्‍यान देना होता है कि आपका विषय अच्‍छा है, कितना उपयोगी है और कितना अद्वितीय है। 

और तो और आपके पास उस विषय में अच्‍छा अनुभव हो और अलग अवाज हो जो दुसरे लोगों को आपके ब्‍लॉग कि तरफ आकर्षित करे।

Step 2. Blog का नाम का चुनाव करे

How to choose blog name

जब आप ब्‍लॉग शुरू करते हैं हो तो आपके मन में बहुत सारे नामों के विचार आते हैं क्‍योंकि यह स्‍टेप बहुत महत्‍वपूर्ण है। इसमे हम ब्‍लॉग के नाम का चुनाव करने वाले हैं जिसे हम डोमेन नेम भी बोलते हैं।
डोमेन नेम आपका ब्रांंड होता है इसलिए याद रहे कि कौनसा नाम लोगों को जल्‍दी याद होगा और आसानी से याद किया जा सके।
डोमेन नेम का उपयोग सिर्फ एक ब्‍लॉग या वेबसाइस के लिए जाता है। डोमेन नेम आप GoDaddy, Name Cheap, Bluehost जैसी डोमेन प्रोवाइडर कंपनी कि वेबसाइट से आप सकते है, यही नहीं आप किसी भी डोमेन कि उपलब्‍धता कि जॉंच भी कर सकते हैं।

नोट : Domain name का चुनाव करने में अधिक समय भी बर्बाद न करे क्योकि यह समय Blog Setup करके ब्लॉग्गिंग के दूसरे महत्वपूर्ण कार्य करने का है।

Domain name का चुनाव करते वक़्त सिर्फ तीन बातो का ध्यान रखे।

  1. याद करने में आसान हो
  2. अधिक लम्बा न हो
  3. Blogging के विषय से संबंधित हो

मैं आपको सलाह दूंगा की यदि हो सके तो .com extension का चुनाव करें क्योकि यह लोगो को याद रखना आसान होती है।

यदि आपके Domain के लिए .com विकल्प उपलब्ध न हो तो आप अन्य Domain Extension जैसे .Net .Co आदि भी खरीद सकते है।

Step 3. Blogging Platform का चुनाव करें

Best platform for blogging

ब्‍लॉगिंग प्‍लेटर्फाम में जैसे WordPress, Joomla Wix, Weebly, Squarespace आदि है जहा से आप अपनी पसंदीदा ब्‍लॉगिंग प्‍लेटर्फाम का चुनाव कर सकते हैं।
ब्‍लॉगिंग प्‍लेटर्फाम एक तरह का ओपन सोर्स साफ्टवेयर है जिसका उपयोग ब्‍लाग को चलाने में करते हैं।

ज्‍यादातर लोग WordPress.org का उपयोग करते हैं क्‍योंकि WordPress उपयोग में सरल है आसानी से कोई भी इसपर काम कर सकता है।

  •  यह नये लोगो के लिए भी आसन है।
  • यब Blogging को Email लिखने जैसा आसान बनाता है।
  • यह आपको अपना .com Domain उपयोग करने देता है।
  • यह बिल्कुल मुफ्त है। (सिर्फ Hosting और Domain खरीदनी होती है)
  • यह 5000+ Free Themes देता है जो आपके Blog Design को बेहतरीन बनाती है।
  • इसपर Blog बनाकर आप Blog से अनेक तरीको से पैसे भी कमा सकते है।
  • अगर आपको कोडिंग आती है तो आप खुद से अपना ब्‍लॉग पेज डिजाइन कर सकते हैं।

एसे बहुत से कारण हैं जिनकी वजह से WordPress दुनिया भर के लोग इसका इस्‍तेमाल करना पसंद करते हैं। यही नहीं दुनिया भर कि 62% अच्‍छी वेबसाइट WordPress में बनी हैं।

WordPress अपनी साइट पर इन्‍सटाल करना बहुत ही आसान है WordPress आपको 2 तरह के इन्‍सटालेशन देता है यदि आप मुफ्त में WordPress उपयोग करना चाहते हैं तो आपको WordPress के डिफाल्‍ट डोमेन के साथ फ्री होस्टिंग का उपयोग करके ब्‍लॉगिंग शुरू कर सकते हैं। साथ ही यदि आप किसी भी कंपनी कि होस्टिंग को ले सकते हैं जहा से आप आसानी से अपने डोमेन में WordPress को इन्‍सटाल कर सकते हैं।

नोट: यदि आप blogspot.com या wordpress.com जैसी पर फ्री ब्‍लॉगिंग बनाते हैं तो आपको कठिन मेहनत से और पैसे कमा पाऐंगे। लेकिन WordPress पर सब कुछ आपका होता है और Blog से सिर्फ आप पैसे कमाते है।

Step 4. Web hosting का चुनाव करे

Which web Hosting is best

यहां तक आपने ब्‍लाॅग का नाम तथा किस प्‍लेटर्फाम पर जाना है उसका निर्णय ले चुके होंगे। मैने WordPress.org पर ब्‍लॉगिंंग शुरू की थी जिसकी मैं सभी को सलाह देता हूँ।
अब बात आती है वेब होस्टिंग कि- वेब होसटिंग क्‍या है।
कोई भी ब्‍लॉग या वेबसाइट, फाइल जैसे Text, Images और Videos का भंडार होता है इन Files को Web Server में Host किया जाता है ताकि इन्हें इंटरनेट के द्वारा कही भी ऑनलाइन देखा जा सके। जैसे कि-
वेब होस्टिंग सेवा आपकी वेबसाइट फाइल्स को web servers (उच्च स्तरीय कम्प्यूटर्स ) पर store कर देती है| जब कोई भी आपकी वेबसाइट तक पहुँचने के लिए उसका address या URL अपने browser में लिखता है, तब ये web servers उस ग्राहक के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उसके कंप्यूटर तक आपकी वेबसाइट फाइल्स की एक कॉपी पंहुचा देती है, जिसके परिणामस्वरूप ग्राहक के कंप्यूटर पर आपकी वेबसाइट खुल जाती है|

Hosting में तीन मुख्‍य बातों को ध्‍यान दें

आप जिस कंपनी कि Hosting को खरीदते हैं उससे पहले इन तीन महत्‍वर्पूण बातों पर ध्‍यान दें- 

  1. Uptime: आप जिस होस्टिंग को लेते है उसमें आप यह सुनिस्चित करें कि होस्टिंग एसी होनी चाहिए जो कभी आफलाइन न और न ही आपकी साइट स्‍पीड कम हो ताकि किसी भी समय आपके यूजर्स और विजिर्टस आपकी वेेबसाइट पर आसानी से एक्‍सेस कर पाएं। 
  2. Support: ध्‍यान दें कि साइट में तकनीकि खराबी आना आम है जिसकी मदद के लिए आपके होस्टिंग एक्‍सपर्ट मदद प्रदान करते हैं ताकि कभी भी आपको परेशानी आने पर ये आपकी आसानी से ठीर सकते हैं।   
  3. Price: ज्‍यादातर होस्टिंग कंपनी हैंं कम पैसे का लालच देकर बाद में ठगी करती हैं, आपको एक सही प्राइस वाली होसिग को खरीदना चाहिए जो वन टाइम चार्ज हो।  

यदि शुरुआत में आप सस्ती, सुरक्षित और अच्छी Web Hosting चाहते है तो मैं आपको Hostgator , IONOS या GoDaddy की सलाह दूंगा।

Step 5. Blog पोस्ट लिखे

ब्लॉग जिसके द्वारा लिखा जाता है वह ब्लॉगर कहलाता है तथा ब्लॉगर द्वारा जो कंटेंट या आर्टिकल लिखा जाता है ब्लॉग पोस्ट कहलाता है।

Blog लिखने से पहले आवश्यक जानकारी 

किसी भी काम को शुरू करने से पहले हम उसके बारे में आवश्‍यक चीजों को समझतें हैं।

ब्‍लॉग को गूगल सर्च इंजन पर रैंक कराने के लिए हमें निम्‍नलिखित बातें जानना आवशयक है-

  1. आप किसी भी भााषा में ब्‍लॉग लिख सकते हैं‍।
  2. ब्‍लॉग लिखने से पहले ब्‍लॉग के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
  3. किसी भी ब्‍लॉग को शुरू करने से पहले गूगल पर सबसे ज्‍यादा सर्च करने वाला किवर्ड कौन सा है यह जानना आवश्‍यक है।
  4. जिस ब्‍लॉग को लिख रहे हों वह उपयोगी होना चाहिए उसमें कुछ भी व्‍यर्थ न हो।
  5. आप जिस किसी भाषा में लिख रहे हों चाहे हिन्‍दी या अंग्रेजी सुनीस्चित करें कि मात्रा और शब्‍द सही हो तथा स्‍पेलिंग में कोई त्रुटी न हो।
  6. ब्‍लॉग लिखने से पहले हमें Seo के बारे में पता हो अति आवश्‍यक है।
  7. किची भी ब्‍लॉग को शुरू करने से पहले हमें कोई एक विषय का चुनाव करना चाहिए। निर्धारित करें कि हर बार अलग अलग विषय के प्रकार के ब्‍लॉग पोस्‍ट लिखना सही नहीं है।
  8. हमें अपनी वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
  9. ब्लॉग पोस्‍ट में image डालें जिससे आपका ब्‍लॉग पोस्‍ट रीडर्स को आसानी होगी समझने में साथ ही यह आकर्षक लगता है।
  10. यदि आप ब्‍लॉग लिख रहे हैं तो ध्‍यान रखें कि आपको किसी और के ब्‍लॉग को कॉपी नहीं करना है। आपको खुद के शब्‍दों में ब्‍लॉग लिखना है। हो सके तो अपने विषय को और अच्‍छे से जानने के लिए आप किसी भी साइस से आइडिया ले सकते हैं। 

यहां आपके दिमाग में दो शब्द आए होंगे Keyword सर्च और Seo क्‍या होता है- चिंता ना करें आगे इसके बारे में विस्तार से यहा पर बताया गया है

Conclusion

जहां तक मेरा ख्‍याल है आप उपर देश ही चुके हैं ब्‍लाग बनाना कितना आसान है उपर के