मौजूदा समय में digital platform एक बहुत बड़ा market बन गया है, जिसकी पहुंच सिर्फ आपके शहर या प्रदेश तक नहीं, बल्कि पूरे देश और दुनिया तक है। digital platform के जरिए सिर्फ information का transaction ही सुलभ नहीं हुआ, बल्कि यह users को कमाई के कई बेहतर market भी provide कर रहा है। ऐसा market जिसके जरिए आप घर बैठे लाखों रुपये तक की कमाई कर सकते हो। दोस्तो आज हम अपने इस article के जरिए आपको digital market से पैसे कमाने के कई important tips बताएंगे, जिसका use करके आप भी घर बैठकर पैसा कमा सकते हो।
Digitalmarket क्याहै?
Friends सबसे पहले हमें यह समझना होगा, कि आखिर digital market क्या है ? दरअसल जब आप internet से जुड़े various platform का उपयोग किसी तरह की मार्केटिंग के लिए करते हो, तो वह digital market कहलाता है। digital market आपको अपनी चीज दूसरों तक पहुंचाने के लिए एक बड़ा platform provide करता है, जिसके जरिए आप अपने physical content या logical idea को सेल कर सकते हैं। इसके जरिए आप दूसरी companies को अपनी service भी provide कर सकते हैं। आइए अब हम आपको बताते हैं, कि आप Digital market के जरिए कैसे पैसे कमा सकते हैं।
Content writing
Content writing को हम Digital market के जरिए पैसा कमाने के सबसे effective feature में से एक मान सकते हैं। आप देख सकते हैं, कि internet पर बहुत अधिक मात्रा में content मौजूद है, और किसी भी तरह की information के transaction में content की भूमिका सबसे अधिक होती है। अगर आपके अंदर creative content लिखने की क्षमता है, तो आप उसका उपयोग करके Digital market में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। आप या तो किसी special subject पर खुद के blog लिख सकते हो, या फिर किसी और company या agency के लिए content writing का काम कर सकते हो। content writing का एक part E-book भी है, अगर आप चाहें तो book लिखकर भी इंटरनेट के जरिए पैसा कमा सकते हो।
Blog and website
अगर आपके पास creative content writing के साथ internet users तक पहुंचाने के लिए को special concept है, तो आप अपने खुद के blog या फिर website पर भी काम शुरू कर सकते हो। अगर इसकी reach अधिक होती है और इस पर traffic बढ़ता है, तो आप Google ad sense अच्छी खास कमाई भी कर सकते हो। इसके अलावा अपने blog या website पर आप अलग अलग products का aid करके पैसा कमा सकते हो।
You tube channel
अगर आप अपने unique content को Blog या फिर website के अलावा video की शक्ल देना चाहते हैं, तो You tube channel से अच्छा platform कुछ भी नहीं हो सकता। you tube Google के बाद सबसे अधिक use किया जाने वाला search engine है, जिसकी मदद से आप खुद के ideas और creativity को promote करके आसानी के साथ पैसा कमा सकते हो। आपके you tube channel पर users का traffic और उसका अधिक से अधिक subscription आपको Google ad sense के जरिए अच्छी खासी कमाई करवा सकता है। इसके साथ ही आप अपने channel का उपयोग private product के promotion में भी कर सकते हो।
SEO (Search Engine Optimization)
अगर आप SEO यानी Search Engine Optimization के अच्छे जानकार हो और इसकी सभी बारीकियों से परीचित हो, तो digital market का आप बेहतरीन उपयोग कर सकते हैं। जैसा आप सब जानते हैं, SEO का उद्देश्य किसी Search engine
के result में
किसी website की को प्रमुखता से दिखाना होता है, जिसमें key words, Key Phrases और headline अहम भूमिका निभाते हैं। अगर आप SEO expert हैं, तो आप खुद के blog या website को promote करने के साथ कई और companies के लिए service provide कर सकते हो। companies SEO
expert को
अच्छा खासा payment भी करती हैं।
App developer and website designer
Digital marketing में App developer के साथ website designer का सबसे important roll होता है। हम जानते हैं, कि किसी भी तरह का Digital operation किसी website या फिर App पर ही परफॉर्म किया जाता है। लिहाजा, इन दोनों की importance काफी खास होती है। अगर आप अच्छे website designer हैं, और अपने customer को बेहतर output देते हैं, तो Digital marketing की field में आपको बेहतर काम के साथ पैसे कमाने के अच्छे मौके मिल सकते हैं। वहीं किसी खास app को develop करके भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आपके द्वारा बनाए गए app के हर installation पर आपको निर्धारित राशि प्रदान की जाती है।
Social Media Marketing
Social
media marketing को मौजूदा समय में Digital
marketing के सबसे important tool के तौर पर देखा जाता है, जैसा कि जाहिर है
कि आजकल लगभग हर शख्स internet के social platform जैसे face book, twitter,
Instagram आदि से जुड़ा हुआ
है। ऐसे में Digital
marketing के जरिए कोई भी company इन तक सीधी पहुंच बना सकती है। इसमें खास
बात यह है, कि Social
media के user भी related companies के लिए काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी
है, कि संबंधित Social site पर आपको follow करने वाले लोगों की संख्या अधिक होनी चाहिए। इसके बाद जब भी आपके
द्वारा share किए गए किसी aid पर आपके follower क्लिक करेंगे, तो इसकी एवज में आपको पैसे मिलेंगे।
Mobile marketing
Mobile marketing को digital marketing को advance feature माना जा सकता है। इसके जरिए कई तरह की service provide की जाती है। इनमें SMS, Pop Up massage, push notification जैसीService प्रमुख हैं। साधारण तौर पर इनका उपयोग mobile user तक किसी भी information को पहुंचाने के लिए किया जाता है। हालांकि फिलहाल app based marketing और QR codes को mobile marketing से जुड़ा अहम tool माना जाता है, जिसमें app based marketing में जहां कोई product किसी app store में अधिक दिखाई देता है, तो वहीं QR codes के जरिए किसी भी website का address सीधे आपके mobile browser में aid हो जाता है।
Email Marketing
Email
marketing भी digital marketing के नए tool के तौर पर उभरकर सामने आई है। इसके तहत companies अपने user को email के जरिए अपने product के बारे में inform करती है। यहां पर customer को ऐसा access भी provide किया जाता है, कि वह related product से जुड़ी पूरी जानकारी लेकर उसे आसानी से purchase भी कर सकता है।
Working With business websites
Internet पर ऐसी सैंकड़ों की संख्या में website उपलब्ध हैं, जो user को अपने साथ partnership करने का मौका देती हैं। आपको उस website के product को sell करवाने में मदद करनी होगी, जिसके मुनाफे का एक निर्धारित part आपको मिलेगा। इसके साथ ही अगर आप अपने द्वारा बनाए गए product को online market में बेचना चाहते हैं, तो इसके लिए आपAMAZON की help ले सकते हैं, जो user के product को बेचने के लिए एक बड़ा market provide करता है। साथ ही आपके product की packing and shipping की जिम्मेदारी भी यही उठाता है।
आज के समय में इंटरनेट सिर्फ हमारी जरूरत नहीं बना, बल्कि यह बड़े कमाई के साधन भी उपलब्ध करा रहा है। जब भी कोई user किसी search engine में कोई key word को type है, जो उससे जुड़े हजारों लाखों result सामने आ जाते हैं,लेकिन इन results में सबसे बेहतर रैंक उसी website को मिलती है, जिसने अपना on page SEO बेहतरीन तरह से manage किया हो।
क्या है ये on page SEO और इसके जरिए आप अपनी website का traffic किस तरह से बढ़ा सकते हैं, इसकी जानकारी आज हम अपने इस आर्टिकल में देंगे।
Table Of Contents
क्या है on page SEO ?
किसी भी website के operation सबसे अहम भूमिका SEO (search engine optimization) की होती है, जो आपको आपकी website पर traffic बढ़ाने के साथ उसे search result में बेहतर रैंक दिलाने में मदद करता है। एक बेहतर SEO के जरिए ही आपकी website किसी भी search result में सबसे ऊपर नजर आएगी। अगर आप बेहतर SEO का उपयोग नहीं करते, तो जब users कुछ भी सर्च करेंगे, तो search engine आपकी साइट को SERPs में list नहीं कर पायेगा और आपकी website पर traffic हासिल कर पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा।
Type of seo-
SEO दो तरह का होता है-
on page SEO
off page SEO
On page SEO – on page SEO एक ऐसी technique है, जिसके जरिए आप अपनी website की कंटेंट क्वालिटी के साथ उसके title,tagline, meta discription और key word को optimize करते हैं। on page SEO के जरिए ही कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग सर्च इंजन में rank करते हैं।
Off page SEO – लिंक बिल्डिंग और कंटेंट Promotions off page SEO है.
अब हम आपको on page SEO से जुड़ी उन techniques के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपनी website के traffic को बढ़ा सकते हैं।
2020 में on page SEO के लिए एक complete guide
अपने title को ऑप्टिमाइजकरें-
On page SEO का सबसे important part आपके ब्लॉग का title होता है। आपका title ही users को आपकी website की तरफ आकर्षित करता है। अगर आपका title impressive नहीं है, तो visitors आपकी website से जुड़े रिजल्ट पर क्लिक नहीं करेंगे, चाहे आपका content कितना भी बेहतर क्यों न हो।
यदि आप भी चाहते हैं कि आपका कंटेंट सर्च इंजन में बेहतर प्रदर्शन करें तो फिर attrictive title लिखना स्टार्ट करें.
Tips for title-
अपने title के साथ main keyword को भी जरूर add करें.
Long tail keyword के लिये modifiers (“best”, “guide”, “checklist”, “fast” and “review”) का उपयोग कर करें
NOTE: आप का title 50-60 कैरेक्टर से अधिक ना हो क्योंकि 60 से अधिक कैरेक्टर होने पर गूगल SERPs में title tag cut कर देता है. इसलिए अपना टाइटल 50-60 कैरेक्टर के बीच ही रखें.
Content quality-
2020 में On page SEO को बेहतर तरीके से manage करने के लिए आपको अपने content quality पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।आपका content जितना भी interesting और special होगा, visitors आपकी website की तरफ उतने ही आकर्षित होंगे। content लिखने से पहले आपको ध्यान देना होगा कि आपका content unique, वैल्युएबल और इंटरनेट पर लोग क्या सर्च कर रहे हैं उस पर आधारित होना चाहिए।
SEO friendly URL
आपको अपने ब्लॉग-पोस्ट के URL को हमेशा छोटा रखने की जरूरत है, साथ ही उसमें अपने main keywords को add करना भी न भूलें। इससे सर्च इंजन को आपके content को समझने में मदद मिलती है। अपने URL में कभी भी special characters का उपयोग न करें। और इसे हमेशा short और readable रखने की कोशिश करें।
Keyword research भी important part
Keyword research on-page SEO के important part में से एक है। यदि आप अपने ब्लॉग पर बेहतरीन आर्टिकल लिखते हैं,लेकिन इसके लिए keyword research नहीं करते हैं, तो आपके आर्टिकल search engine में रैंक नहीं करेंगे।
Keyword research आपके कंटेंट writing में इस तरह helpful हो सकता है-
लोग क्या सर्च कर रहे हैं?
कितने लोग इसे सर्च कर रहे हैं
लोग किस तरह के फॉर्मेट में इंफॉर्मेशन चाहते हैं
related कीवर्ड को गूगल में रैंक करा पाना आसान है या नहीं.
कई ऐसे free टूल और वेबसाइट हैं जो आपके आर्टिकल से संबंधित अच्छे कीवर्ड खोजने में आपकी मदद कर सकते हैं. ex- Google ad words, keyword planner.
First paragraph में keyword पर फोकस करें
आपको अपने आर्टिकल के first paragraph में कीवर्ड का उपयोग करना चाहिए, जिससे search engine को आपके content को समझने में आसानी होगी। इसके अलावा यह कोशिश करें, कि आपके आर्टिकल का महत्वपूर्ण हिस्सा कंटेंट के शुरूआत में लिंक हो, जिससे user आपके आर्टिकल की तरफ आकर्षित होता है और आपका content SERPs में बेहतर प्रदर्शन करता है।
Content में images optimization
SEO based optimize image भी आपके कंटेंट को गूगल के फर्स्ट पेज में रैंक कराने में अहम भूमिका निभाती है।
Seo friendly image बनाने के लिए easy tips-
Compress images- image की quality बरकरार रखते हुए file size कम करें.
Image के साथ Alt tag जरूर लगाएं .
सबसे important इमेज को सबसे पहले लगाएं
टेक्स्ट के माध्यम से इमेज को describe करें
Heading tags का बेहतर उपयोग करें
हालांकि अब heading tags साइट रैंकिंग के लिए इतने महत्वपूर्ण नहीं है जितने कि वह पहले हुआ करते थे. लेकिन यह टैग अभी भी आपके users और आपके SEO के लिए महत्वपूर्ण हैं. कंटेंट में एडल्ट ऐड करने से कंटेंट पढ़ने में पढ़ने और समझने में आसानी होती है
अगर आप अपने article में heading tags का proper use करते हैं, तो आपको search engine की रैंकिंग में अप्रत्यक्ष रूप से फायदा मिल सकता है। कोशिश करें, कि अपने content में उससे जुड़ी heading जैसे H1, H2 और H3 का बेहतर उपयोग करें और इसमें main keyword को भी add करें।
Meta Tags
meta tags ऐसे tags होते है, जो आपके content के बारे में अहम जानकारी को छोटे रूप में show करते हैं। आप meta description के जरिए अपने आर्टिकल के important part को visitor के सामने प्रस्तुत कर सकते हो। यह information आपकी site के link और article के title नीचे display होती है। हालाकी meta tag रैंकिंग में उतनी मदद नहीं करता है लेकिन फिर भी ऐसे कई पहलू है जहां meta tag अप्रत्यक्ष रूप से रैंकिंग को प्रभावित करता है।
External linking
आप अपनी website के article में External Linking के जरिए traffic को बढ़ावा दे सकते हैं। इसके लिए आपको अपने article में एक special segment के जरिए अलग अलग article की link के जरिए Reference को add करना होगा। इससे visitor लंबा समय आपकी website पर बिताएगा, कोशिश करें कि संबंधित Reference मौजूदा article के related ही हों।
Content updation करते रहें
अधिकांश कंटेंट राइटर नया कंटेंट क्रिएट करने में ज्यादा ध्यान देते हैं जिससे वह अपने पुराने कंटेंट को अपडेट करना भूल जाते हैं और यह एक बड़ी गलती है. अपनी website पर लिखे पुराने article, post या blog को समय समय पर update जरूर करते रहें। ऐसा करने से उनकी ranking में सुधार आता है, आपको बतादें, कि कोई भी search engine fresh content को ही ज्यादा priority provide करता है।
Content की length
आपके कंटेंट की औसत लंबाई 2000-2500 शब्दों की होनी चाहिए. हालाँकि सर्च इंजन में रैंकिंग word counting पर आधारित नहीं है. कई सारे अन्य SEO factor हैं जो आप के कंटेंट को rank करने में मदद करते हैं. लेकिन average लंबाई का कंटेंट भी SEO का एक अहम हिस्सा है, हालांकि इस बीच यह ध्यान रखना भी जरूरी होता है, कि आपका Content पूरी तरह unique और impressive हो।
Website का Mobile Friendly होना जरूरी
आज के समय में अधिकतर users इंटरनेट का उपयोग अपने mobile पर करते हैं। लिहाजा यह जरूरी हो जाता है,कि आपकी Website का Mobile Friendly होनी चाहिए। अगर आपकी साइट Mobile Friendly नहीं है, तो Google आपकी रैंकिंग को कम कर देगा, जिसका सीधा असर आपकी Website के traffic पर पड़ेगा। इसलिए सबसे पहले यह जांच करें कि आपकी साइट मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं। इसे चेक करने के लिए आप Google के Mobile Testing Tool का उपयोग कर सकते हैं।
कैसे बनाई जाती है WordPress में website? यदि आप भी इसी सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर हैं ।
यदि आप इस Field में बिल्कुल नए हैं, आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो निश्चित ही आपके मन में कई तरह के सवालों का सैलाब उमड़ रहा होगा। इस article के माध्यम से हम आपके सारे सवालों का जवाब देते हुए, आपको बहुत आसान तरीके से बताएंगे की आखिर कैसे बनती है WordPress website? 2020 में, ब्लॉग शुरू करना पहले से आसान है.हमारे द्वारा बताए हुए step by step guide को फॉलो करके आप आसानी से अपनी website बना सकते हैं ।
WordPress me website kaise bnae – content overview)
WordPress क्या है?
WordPress website बनाने के लिए क्या-क्या होना जरूरी है ?
Domain क्या है, इसे कैसे खरीदें?
Hosting क्या है, इसे कैसे खरीदें?
WordPress क्या है?
WordPress दुनिया का सबसे Simple and most powerful CMS (content management system) platform है, जहां non-technical लोग भी full scale and professional दिखने वाली Website or blog बिना coding के आसानी से बना सकते हैं.
wordpress.org में ब्लॉग से लेकर ई-कॉमर्स किसी भी प्रकार की website बना सकते हैं. internet की दुनिया में 36 % से भी अधिक wordpress website मौजूद हैं.
WordPress website बनाने के लिए क्या-क्या होना जरूरी है
WordPress में website बनाने के लिए आपको दो चीजों की जरूरत होगी :
Domain name – यह आपके Website or blog का address होता है. जैसे हमारा है- https://dmpathshala.com/
Web Hosting-यह एक server है जो आपके website or blog files को store करता है और दूसरों को browse करने और हर समय पढ़ने के लिए इसे online रखता है.
Website या blog बनाते समय नए blogger जो सामान्य गलतियाँ करते हैं, उनसे बचने के लिए हम आपको आसान शब्दों में step by step complete process बताएंगे।
Then let’s dive in and get started.
कैसे बनाएं WordPress Website: step by step complete guide
Step-1 Website बनाने के लिए सबसे पहले जिसकी जरूरत होती है वह है domain. आपको अपना Domain खरीदना होगा.
डोमेन नेम का चुनाव करते समय ध्यान दें कि वह easy to remember and preferably brandable हो. हमारा सुझाव है कि अपने website or blog के लिए top label domain ही खरीदें. जैसे .com, .net, .info, .org
यूं तो बहुत सारी company domain provide करती हैं लेकिन हमारा suggestion है कि आप godaddy.comसे अपना domain buy करें, क्योंकि यह comparison to other domain provider आपके budget में होगा.
Step-1 Godaddy से domain खरीदने के लिए Godaddy.com link में click करते ही आप Godaddy के होम पेज में पहुंच जाएंगे, जहां आपको डोमेन नेम सर्च करने के लिए सर्च बॉक्स दिखाई देगा
Click on “Find your perfect domain”
सर्च बॉक्स में आपको अपना डोमेन नेम टाइप करके सर्च बटन पर क्लिक करना होगा यदि आपका Selected डोमेन नेम अवेलेबल है तो add to cart पर click करके “continue to cart” button पर click करना होगा
यदि आपका selected डोमेन नेम available नहीं है तो आप कोई दूसरा एक्सटेंशन जैसे कि .org, .net, .in etc खरीद सकते हैं
Step-3 नेक्स्ट स्टेप में आपको प्राइवेसी होस्टिंग ईमेल एड्रेस क्रिएट सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा यदि आप चाहें तो extra पैसे देकर इन्हें खरीद सकते हैं या फिर no thanks select करके continue to cart पर क्लिक करिए.
Step-4 your item वाले section में आपको यह select करना होगा कि आप कितने year के लिए domain खरीदना चाहते हैं उसके हिसाब से आपको pay करना होगा..
यदि godaddy में आपका पहले से account है तो sign in पर क्लिक करिए. यदि आप new customer है तो आपको अपना email address,username , password डालकर create account button पर click करना होगा.
Step-5 account create करने के बाद आपको billing detail डालकर save बटन पर क्लिक करना होगा. save बटन को क्लिक करते ही आपके सामने pament page open होगा. जहां आपको payment detail feel करके order place करना होगा. payment करने के बाद आपको आपके domain की complete detail मिल जाएगी.
अपने डोमेन से रिलेटेड information के लिए आपको godaddy के home page से आपकी प्रोफाइल नेम में क्लिक करके वहां से manage my domain select करना होगा.
Hosting कैसे और कहां से लें-
यूं तो Hosting provide करने वाली भी बहुत सारी company है, लेकिन मेरा suggestion है कि आप hostgator से hosting buy करें. क्योंकि यह-
hostgator india में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली भरोसेमंद और सिक्योर web hosting होने के साथ-साथ अच्छी स्पीड भी provied करता है .
यदि आपकी वेबसाइट पर किसी प्रकार की समस्या आती है तो Hostgator हिंदी और english दोनों भाषों में Support system provied करता है .
Hostgator से आप अपने बजट के अनुसार hosting खरीद सकते है- जैसे 1 महीनें के लिए, 3 महीनें के लिए, 6 महीनें के लिए, 12 महीनें के लिए, बाद में आप इसे upgrate भी कर सकते हैं.
Hostgator से होस्टिंग खरीदने के बाद आप एक क्लिक में WordPress इनस्टॉल कर सकते है।
step-1 Hostgator से होस्टिंग खरीदने के लिए सबसे पहले hostgator.in पर क्लिक करके hostgator की homepage पर जाये.
Step- 2 अब आपको Get Started Now! पर क्लिक करना होगा।
Step- 3 Next page में आपकों 4 तरह के plan दिखाई देंगे, आप अपने लिए किसी तरह का प्लान चाहतें है उस पर BUY Now बटन पर क्लिक करें।
Step- 4 यदि आपके पास डोमेन नेम है तो yes बटन पर क्लिक करें.
अब आप जिस domain Name के लिए Hostgator Hosting ख़रीद रहे है उसे Enter करें।एवं नीचे के सभी box के टिक को हटा दें (क्योंकि आपको site lock, secure lock की जरूरत नहीं है इसलिए फिजूलखर्ची से बचें) और Continue पर क्लिक करें।
Step- 6 अब आप कितने दिनों के लिए hosting buy करना चाहते हैं आपको अपना प्लान (1 महीने , 3 महीने , 6महीने , 9 महीने , 1 साल के लिए इत्यादि) सेलेक्ट करके continue बटन पर क्लिक करना होगा
Step- 7 आपके सामने Hostgator का login पेज ओपन होगा. यदि आपके पास यदि आपके पास Hostgator का लॉगिन आईडी है तो लॉगइन बटन पर क्लिक करें, यदि आप नए यूजर हैं तो create an account button पर क्लिक करके आप अपना account create करें.
Step- 8 लॉगिन करने के बाद contact information/user information form भरने के बाद Payment Pay करने का ऑप्शन आएगा जिसके लिए आप Netbanking/Debit Card/credit card आदि का इस्तेमाल कर सकते है।
Step- 9 पेमेंट डिटेल फील करने के बाद Pay Now पर क्लिक करें।ट्रांजैक्शन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको मेल के द्वारा सभी महत्वपूर्ण डेटिल्स मिल जाती है और उसका इस्तेमाल कर आप WordPress पर अपनी वेबसाइट/ब्लॉग बना सकते है।
Recent Comments