अपनी website या blog पर Traffic कैसे बढ़ाएं ?

दोस्तो, किसी भी blog या फिर website के लिए के traffic generate करना पहली priority होता है, इसके जरिए ही किसी भी platform की ranking decide की जाती हैं। लिहाजा आप इसकी importance को आसानी के साथ समझ सकते हो। traffic को बढ़ाने की कई techniques काफी प्रचलित हैं, जिनकी मदद से आप भी अपनी site या फिर blog की ranking में सुधार कर सकते हो, इसके लिए आपका SEO में बहुत हद तक Expert होना जरूरी नहीं है। आज हम अपने article में ऐसी ही कुछ खास techniques के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए काफी helpful साबित हो सकती हैं।    

Keyword research से पाएं traffic

Keyword research SEO से जुड़ा सबसे important task तो है ही, साथ ही यह किसी भी platform के लिए traffic generate करने में अहम भूमिका भी निभाता है। आप अगर अपनी site या blog पर कोई article publish करना चाहते हैं, तो उसके पहले जरूरी है, कि आप Keyword Research करें, जिससे आप यह जान पाओगे, कि मौजूदा वक्त में सबसे अधिक किस तरह कि Keyword trends में चल रहे हैं। अगर आप जरूरी Keyword के बारे में Research के बगैर अपना article publish करते हो, तो वह उम्मीद के मुताबिक traffic gain नहीं कर पाएगा, साथ Google search में भी उसे बेहतर ranking नहीं मिलेगी। Keyword Research के लिए कई website और tools available हैं, जिनकी help से आप trending keywords को खोजकर उससे जुड़ा बेहतर content तैयार कर सकते हैं। इसके साथ ही keyword से जुड़ा एक और important factor भी आपकी site पर traffic बढ़ाने में कारगर साबित हो सकता है, जिसे कहते हैं Long Tail Keywords। जिस Keyword की length तीन शब्दों से ज्यादा होती है उसे Long Tail Keywords कहते हैं।  इसका फायदा यह है, कि इसके जरिए आप ज्यादा से ज्यादा keyword को target करके Google search में अच्छी rank generate कर सकते हो।

Content की quality पर फोफस करें

अगर हम अपने content को traffic generate करने का सबसे important step करार दें, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा। आपका बेहतर content ही visitor को आपके platform की तरफ आकर्षित करता है और वह लंबा समय आपकी site पर spend करता है। इसके साथ ही आपकी content quality ही आपकी Google ranking के निर्धारण में important factor साबित होती है। आपका content जितना rich होगा, Google उसे उतनी ही priority देगा, और किसी भी keyword की search में आपका content सबसे ऊपर display होगा। हालांकि इस बीच हमें content की length पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। आपका content जितना लंबा होगा वह उतनी ही बेहतर rank हासिल करेगा। हमेशा कोशिश करें, कि जिस subject पर आप लिख रहे हैं, उससे जुड़ी important detail उसमें जरूर जोड़े, जिससे उसकी length बढ़ने के साथ content high quality का बन सके।

Social media सबसे important tool

आज के समय में लगभग हर web platform द्वारा social media का उपयोग traffic बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। अलग अलग social sites जैसे facebook, twitter, instagram  पर आप अपने blog या website के content की link को share करके ज्यादा से ज्यादा reach प्राप्त कर सकते हो। जिससे न सिर्फ आपकी site के बारे में अधिक लोगों को पता चलेगा, बल्कि आपके platform पर visitors की संख्या में भी इजाफा होगा। इसके साथ ही आप अपनी post में sharing का option शामिल करना न भूलें, जिससे कोई भी user जिसे आपका content पंसद है, वह उसे share कर सकेगा और आपकी post की reach बढ़ सकेगी। वहीं social media पर audience बढ़ाने के लिए आप Social media advertising का भी सहारा ले सकते हो, जिसकी मदद से आपका content अधिक से अधिक social media user को नजर आएगा। 

Visitors के साथ interaction

जैसा कि हम जानते हैं, कि किसी भी site  या फिर blog पर visitor की अधिक संख्या ही traffic को generate करती है, ऐसे में visitors से ज्यादा से ज्यादा जुड़ाव हमारी priority होनी चाहिए। इसके लिए हम कई खास techniques को अपना सकते हैं। हमें अपनी post में visitor के comment का option जरूर खोलना चाहिए, और इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए, कि उनके हर comment का reply किया जाए। सिर्फ यहीं नहीं, बल्कि हमें अपने content को लेकर समय समय पर हमारे users के साथ interaction करना जरूरी है, हम उनसे सलाह लेकर अपना content तैयार कर सकते हैं, जो निश्चित तौर पर उन्हें पसंद आएगा। इसके साथ ही अलग अलग question and answer technique के जरिए भी आप अधिक से अधिक user से जुड़ सकते हो, और अपने platform पर traffic generate कर सकते हो।

Back link और internal linking का उपयोग करें

Back link और internal link का बेहतर उपयोग करके आप अपनी website या blog पर traffic बढ़ा सकते हो। इस दौरान आपको किसी एक post पर उससे related content की link share करनी होती है, जिससे user लंबे समय तक आपकी site पर engaged रहता है। इसके साथ ही आप अपने पुराने और important content की link को भी highly trends content पर share कर सकते हैं। जिससे नया user भी उन तक पहुंच सके। इस technique को traffic generate करने की कारगर तकनीक माना जाता है, हालांकि इस बीच एक बात ध्यान रखने की जरूरत है कि हम किसी भी ऐसी link का उपयोग न करें, जो spam या फिर अप्रासंगिक हो गई हैं। ऐसा करने पर Google हमारी rank को कम कर सकता है।

 Top site और blogs पर content share करें

अपने platform का traffic बढ़ाने के लिए आप दूसरे top platform का भी उपयोग कर सकते हैं, इसके लिए guest post सबसे कारगर technique है। किसी भी top site या blog पर आप जब guest post करते हो, तो उसके user को भी वह show होने लगती है, जिससे आपके content की reach बढ़ने के साथ आपकी site के view भी बढ़ने लगते हैं। इसके साथ ही किसी दूसरे blog पर comment लिखकर भी आप उसके visitor को अपनी तरफ attract कर सकते हैं।  

अपनी site पर visitor engagement को ट्रैक करें

अपनी website या blog पर visitors के engagement को ट्रैक करके ही आप अधिक traffic हासिल करने की technique के बारे में पता कर सकते हैं। दरअसल users की engagement को पता करके आप यह भी जान सकते हो, कि आपके platform पर वो क्या देखना या फिर क्या पढ़ना चाहता है। user की इस priority पर work करके आप ऐसा content create कर सकते हो, जिससे वह एक बार फिर attract हो और उस content के लिए अधिक से अधिक समय आपकी site पर spend करें, लिहाजा इस तरह की analyzing आपके लिए काफी helpful साबित हो सकती है।  

Website को Mobile Friendly बनाएं

जैसा कि आप सब जानते हैं, कि आज के समय में अधिकतर users web access करने के लिए desktop की जगह mobile का उपयोग करते हैं। यहां खास बात यह भी है, कि अब Google भी mobile friendly sites की high rank calculate करता है। लिहाजा हमारे सामने यह चुनौती है कि अपनी site को अधिक से अधिक mobile friendly बनाएं, जिससे user को हमारी site mobile पर run करने में किसी भी तरह की problem face न करना पड़े।  आपकी website mobile friendly है या नहीं इसका पता आप Google के mobile testing tool का उपयोग करके खुद लगा सकते हैं।